ETV Bharat / city

अजमेर : कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना पर प्रशासन सख्त...8 दुकानें, 1 होटल सीज - Corona Guide Line Ajmer Shops Seas

एसडीएम  के निर्देश पर गुरुवार को अजमेर में प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों ने कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की. कार्रवाई के तहत आठ दुकानों और एक होटल को सीज किया गया है.

Corona in Ajmer,  Corona Guide Line Ajmer Shops Seas
कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 8:28 PM IST

अजमेर. अजमेर में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रशासन सख्त हो गया है. अजमेर शहर को चार जोन में विभक्त करके कोरोना गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करने के लिए मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. अजमेर में गुरुवार को कोरोना ब्लास्ट हुआ है. 90 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.

कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना पर प्रशासन सख्त

कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए अजमेर शहर को चार जोन में विभक्त करके मजिस्ट्रेट लगाए गए. इनके जिम्मे सभी चार जोन में कोरोना प्रबंधन एवं गाइड लाइन की पालना करवाना होगा. एसडीएम प्रशिक्षु आईपीएस अवधेश मीणा के निर्देश पर तहसीलदार प्रीति चौहान ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ मिलकर न्यू मैजेस्टिक सिनेमा क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की.

पढ़ें- प्रदेश में बढ़ते कोरोना का डर, शील डूंगरी पर इस साल भी शीतलाष्टमी का नहीं भरेगा मेला

एक कांपलेक्स में 8 दुकानों एवं एक होटल को सीज किया गया है. इन सभी प्रतिष्ठानों पर कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही थी. दुकानदारों और होटल पर काम करने वाले कर्मचारियों ने मास्क नहीं लगा रखे थे. प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों के मौके पर पहुंचते ही पूरे बाजार में हड़कंप मच गया. तहसीलदार प्रीति चौहान ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर एक होटल और 8 दुकानों को 24 घंटे के लिए सीज किया गया है.

उन्होंने बताया कि अजमेर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर ऐसी ही कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. प्रीति चौहान ने कहा कि कोरोना की गाइडलाइन की पालना नही करने से कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है.

अजमेर. अजमेर में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रशासन सख्त हो गया है. अजमेर शहर को चार जोन में विभक्त करके कोरोना गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करने के लिए मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. अजमेर में गुरुवार को कोरोना ब्लास्ट हुआ है. 90 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.

कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना पर प्रशासन सख्त

कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए अजमेर शहर को चार जोन में विभक्त करके मजिस्ट्रेट लगाए गए. इनके जिम्मे सभी चार जोन में कोरोना प्रबंधन एवं गाइड लाइन की पालना करवाना होगा. एसडीएम प्रशिक्षु आईपीएस अवधेश मीणा के निर्देश पर तहसीलदार प्रीति चौहान ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ मिलकर न्यू मैजेस्टिक सिनेमा क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की.

पढ़ें- प्रदेश में बढ़ते कोरोना का डर, शील डूंगरी पर इस साल भी शीतलाष्टमी का नहीं भरेगा मेला

एक कांपलेक्स में 8 दुकानों एवं एक होटल को सीज किया गया है. इन सभी प्रतिष्ठानों पर कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही थी. दुकानदारों और होटल पर काम करने वाले कर्मचारियों ने मास्क नहीं लगा रखे थे. प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों के मौके पर पहुंचते ही पूरे बाजार में हड़कंप मच गया. तहसीलदार प्रीति चौहान ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर एक होटल और 8 दुकानों को 24 घंटे के लिए सीज किया गया है.

उन्होंने बताया कि अजमेर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर ऐसी ही कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. प्रीति चौहान ने कहा कि कोरोना की गाइडलाइन की पालना नही करने से कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.