अजमेर. सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में अभिनेत्री रेशमा शेख ने अपने परिवार के साथ जियारत की. उन्हें दरगाह के खादिम ने जियारत कराई ओर उसके बाद तबरुक दिया.
पढ़ें: Corona Update: कोरोना संक्रमण के 119 नए मामले, कुल संक्रमित आंकड़ा 320455 पर पहुंचा
जियारत के बाद रेशमा शेख ने बताया कि कोविड महामारी के चलने फिल्में बनना बंद हो गई थीं, लेकिन अब वापस सरकार की गाइडलाइन की पालना करते हुए फिल्मे बन रही हैं. पूरे 11 महीने के बाद लोगों को काम मिलना शुरू हुआ है.
पढ़ें: भूगोल स्कूल व्याख्याता भर्ती-2018 में विवादित उत्तरों को लेकर राजस्थान HC ने मांगा जवाब
बता दें कि रेशमा शेख ने भोजपुरी फिल्म प्लेटफॉर्म नंबर- 2 से अपने करियर की शुरूआत की थी, जो कि सुपरहिट रही थी. उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक से बढ़कर एक फिल्म की. इनमें सैया सरकारी और लाल चुनरिया वाली पे दिल आया रे रिलीज होने को तैयार है. अभी लगातार शूटिंग में व्यस्त हैं, जिनमें वीरगति, किसान, हमार जान नदियां के पार, राजू की दुल्हनिया है. रेशमा शेख ने कहा कि और भी कई सारे प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू है. अभिनेत्री रेशमा शेख ने आने वाली सभी फिल्मों के लिए ख्वाजा साहब के दरबार में कामयाबी की दुआ मांगी .