अजमेर. सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हशन चिश्ती की दरगाह में बॉलीवुड अभिनेता रवि दुबे हाजरी देने आए हैं. उन्हें दरगाह के खादिम सैयद कुतुबुद्दीन सखी ने जियारत कराई ओर दरगाह का तबरुक दिया. वहीं उनकी आने वाली फिल्मों और टीवी सीरियल की कामयाबी की दुआ की. बता दें कि जमाई राजा में सिद्दर्थ की भूमिका में नजर आए थे.
ख्वाजा गरीब नवाज के 809 वोट के दौरान लगातार बॉलीवुड अभिनेता और राजनेता की तरफ से दरगाह शरीफ में हाजिरी दी जा रही है. बता दें कि उर्स के दौरान काफी संख्या में लोग शामिल होने पहुंचे हैं. अब ऐसे में हर कोई व्यक्ति राजा हो या रंक ख्वाजा गरीब नवाज की बारगाह में हाजिरी देने पहुंच रहा है. वहीं जहां एक तरफ रविवार को बॉलीवुड की तरफ से भी चादर पेश की गई थी. दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने भी आज भी देते हुए देश में शांति की दुआ की. वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड अभिनेता रवि दुबे ने भी दरगाह शरीफ में हाजिरी लगाई.
बांदा मन्नत का धागा
बॉलीवुड दुआगो कुतुबुद्दीन सखी नए अभिनेता रवि दुबे से जन्नती दरवाजे पर मन्नत का धागा भी बनवाया. उन्होंने कहा कि उनकी हसरत थी कि जब वह ख्वाजा गरीब नवाज की बारगाह में पहुंचे तो जन्नती दरवाजे से भी गुजरे तो वही उर्स के दौरान जन्नती गेट भी खुला हुआ है. वहीं खादिम कुतुबुद्दीन सखी द्वारा उन्हें जी आए रात करवाई गई.