ETV Bharat / city

'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान : खाद्य विभाग की टीमों ने मिलावटखोरों पर कसा शिकंजा - festival season

'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान के तहत खाद्य विभाग की टीमों ने नकली और एक्सपायरी सामान जब्त किया और दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की. अजमेर के केकड़ी में खाद्य विभाग की टीम ने 22 नकली तेल के कैन बरामद किए तो अजमेर के मिराज मॉल स्थित जयपुर जंगल रेस्टोरेंट में एक्सपायरी मसालों व सोस से खाद्य सामग्री तैयार करके ग्राहकों को परोसी जा रही थी. शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत टीम ने कार्रवाई करते हुए एक्सपायरी माल को नष्ट किया और संचालक के खिलाफ कार्रवाई भी की.

shudh ke liye yudh campaign,  shudh ke liye yudh
मिलावटखोर दुकानदारों पर अजमेर में कार्रवाई
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 10:27 PM IST

केकड़ी (अजमेर). शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत 22 नकली तेल के पीपे जब्त किए गए हैं. प्रदेशभर में त्योहारी सीजन को देखते हुए राज्य सरकार की और से शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत जिला स्तरीय टीमें विभिन्न क्षेत्रों में खाद्य वस्तुओं के साथ-साथ मिठाइयों के सैंपल्स एकत्रित कर रही हैं. त्योहारों पर प्रदेशवासियों के शुद्ध चीजें तथा खाद्य सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने की मंशा से चला जा रहे अभियान के तहत प्रदेशभर में अभियान जोरों से चलाया जा रहा है.

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने केकड़ी शहर में जगह-जगह मिष्ठान भण्डार की दुकानों पर खाद्य सामग्री के नमूने लिए. टीम के केकड़ी पहुंचने की सूचना मिलते ही शहर के दुकानदारों में हड़कंप मच गया. दुकानदार अपनी दुकाने बंद करते दिखाई दिए. इस दौरान टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तेली मौहल्ला स्थित रामजस नमकीन एवं मावा भण्डार की दुकान से 22 कैन नकली तेल के बरामद किए, जिनका इस्तेमान एक्सपायर होने के बाद भी दुकानदार खाद्य सामग्रियों के निर्माण में कर रहा था.

अजमेर में एक्सपायरी मसाले, सोस से बन रहा था रेस्टोरेंट में खाना...

अजमेर के मिराज मॉल स्थित जयपुर जंगल रेस्टोरेंट में एक्सपायरी मसालों व सोस से खाद्य सामग्री तैयार करके ग्राहकों को परोसी जा रही थी. शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत टीम ने कार्रवाई करते हुए एक्सपायरी माल को नष्ट किया और संचालक के खिलाफ कार्रवाई भी की. फूड इंस्पेक्टर रमेश सैनी ने बताया कि जयपुर जंगल रेस्टोरेंट में एक्सपायर माल से फास्ट फूड सहित अन्य खाद्य सामग्री तैयार करने की मुखबिर से जानकारी मिली थी. जिसके बाद छापा मारकर कार्रवाई की गई.

shudh ke liye yudh campaign,  shudh ke liye yudh
शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान के तहत जांच करते अधिकारी

चूरू में एसडीएम की अगुवाई में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान जारी...

चूरू तहसीलदार की अगुवाई में खाद्य विभाग के अधिकारी और प्रवर्तन निरीक्षक की टीम ने शहर में गुरुवार को कई प्रतिष्ठानों से खाद्य सामग्री के सैंपल लिए और जांच के लिए जयपुर भेजे. उपखंड अधिकारी अभिषेक खन्ना भी गुरुवार को शहर के मुख्य बाजार में निकले और टीम के साथ चार प्रतिष्ठानों से 6 सैम्पल लिए. इससे पहले टीम ने शहर के इंडस्ट्रीज एरिया से सैम्पल कलेक्ट किए. इस दौरान उपखंड अधिकारी ने शहर के एक प्रतिष्टित मिष्ठान भंडार पर वजन करने वाले कांटे में गड़बड़ी की आशंका लगी तो उन्होंने माप तोल की जांच करवाने के अधिकारियों को निर्देश दिए.

केकड़ी (अजमेर). शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत 22 नकली तेल के पीपे जब्त किए गए हैं. प्रदेशभर में त्योहारी सीजन को देखते हुए राज्य सरकार की और से शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत जिला स्तरीय टीमें विभिन्न क्षेत्रों में खाद्य वस्तुओं के साथ-साथ मिठाइयों के सैंपल्स एकत्रित कर रही हैं. त्योहारों पर प्रदेशवासियों के शुद्ध चीजें तथा खाद्य सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने की मंशा से चला जा रहे अभियान के तहत प्रदेशभर में अभियान जोरों से चलाया जा रहा है.

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने केकड़ी शहर में जगह-जगह मिष्ठान भण्डार की दुकानों पर खाद्य सामग्री के नमूने लिए. टीम के केकड़ी पहुंचने की सूचना मिलते ही शहर के दुकानदारों में हड़कंप मच गया. दुकानदार अपनी दुकाने बंद करते दिखाई दिए. इस दौरान टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तेली मौहल्ला स्थित रामजस नमकीन एवं मावा भण्डार की दुकान से 22 कैन नकली तेल के बरामद किए, जिनका इस्तेमान एक्सपायर होने के बाद भी दुकानदार खाद्य सामग्रियों के निर्माण में कर रहा था.

अजमेर में एक्सपायरी मसाले, सोस से बन रहा था रेस्टोरेंट में खाना...

अजमेर के मिराज मॉल स्थित जयपुर जंगल रेस्टोरेंट में एक्सपायरी मसालों व सोस से खाद्य सामग्री तैयार करके ग्राहकों को परोसी जा रही थी. शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत टीम ने कार्रवाई करते हुए एक्सपायरी माल को नष्ट किया और संचालक के खिलाफ कार्रवाई भी की. फूड इंस्पेक्टर रमेश सैनी ने बताया कि जयपुर जंगल रेस्टोरेंट में एक्सपायर माल से फास्ट फूड सहित अन्य खाद्य सामग्री तैयार करने की मुखबिर से जानकारी मिली थी. जिसके बाद छापा मारकर कार्रवाई की गई.

shudh ke liye yudh campaign,  shudh ke liye yudh
शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान के तहत जांच करते अधिकारी

चूरू में एसडीएम की अगुवाई में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान जारी...

चूरू तहसीलदार की अगुवाई में खाद्य विभाग के अधिकारी और प्रवर्तन निरीक्षक की टीम ने शहर में गुरुवार को कई प्रतिष्ठानों से खाद्य सामग्री के सैंपल लिए और जांच के लिए जयपुर भेजे. उपखंड अधिकारी अभिषेक खन्ना भी गुरुवार को शहर के मुख्य बाजार में निकले और टीम के साथ चार प्रतिष्ठानों से 6 सैम्पल लिए. इससे पहले टीम ने शहर के इंडस्ट्रीज एरिया से सैम्पल कलेक्ट किए. इस दौरान उपखंड अधिकारी ने शहर के एक प्रतिष्टित मिष्ठान भंडार पर वजन करने वाले कांटे में गड़बड़ी की आशंका लगी तो उन्होंने माप तोल की जांच करवाने के अधिकारियों को निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.