ETV Bharat / city

रबी फसल की बुवाई से पहले कृषि विभाग की कार्रवाई...दुकानों से जुटाए दवा, खाद्य और बीज के सैंपल - कृषि विभाग ने लिए खाद्य बीज के सैंपल

अजमेर में मंगलवार को रबी की फसल की बुवाई से पहले कृषि विभाग ने कार्रवाई करते हुए उत्पादों की जांच पड़ताल की. इस दौरान कृषि विभाग के निरीक्षकों ने अजमेर में 10 कृषि आदान विक्रेता की दुकानों से दवा खाद्य और बीज के सैंपल लिए गए.

कृषि विभाग ने लिए खाद्य बीज के सैंपल, Agriculture Department samples of edible seeds
कृषि विभाग ने लिए खाद्य बीज के सैंपल
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 9:05 PM IST

अजमेर. शहर में रबी की फसल की बुवाई से पहले कृषि विभाग की ओर से कृषि आदान विक्रेताओं के यहां उत्पादों की जांच पड़ताल की जा रही है. इस दौरान कृषि विभाग के निरीक्षकों ने अजमेर में 10 कृषि आदान विक्रेता की दुकानों से दवा खाद्य और बीज के सैंपल लिए गए. इन जांच के सैंपल को राज्य स्तरीय प्रयोगशाला में भिजवाया जाएगा.

कृषि विभाग ने लिए खाद्य बीज के सैंपल

अजमेर कृषि विभाग के सहायक निदेशक कैलाश चंद मेघवंशी ने बताया कि राजस्थान सरकार के निर्देश पर रबी की फसल की बुवाई से पहले समस्त कृषि आदान दुकानों पर दवा, खाद्य और बीज की गुणवत्ता जांचने के लिए अभियान चलाया गया है. इस अभियान का सोमवार को अंतिम दिन था. अजमेर शहर में कृषि उपज मंडी के बाहर और केसरगंज स्थिति करीब 10 कृषि आदान विक्रेताओं की दुकानों पर निरीक्षण किया गया है.

उन्होंने बताया कि रबी की फसल की बुवाई से पहले अभियान के तहत यह सुनिश्चित किया जाता है कि कृषि आदान विक्रेताओं की दुकानों से मिलने वाली दवा खाद्य, बीज अच्छी गुणवत्ता के हो. जिससे किसानों को इनकी खरीद पर लाभ मिले. अजमेर में कृषि आदान विक्रेताओं की दुकानों से दवा, खाद्य और बीज के जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं.

पढ़ेंः महापौर चुनाव के दौरान लाहोटी दिखे सक्रिय...कालीचरण सराफ और कैलाश वर्मा रहे नदारद, क्या अब तक हैं दूरियां

इन सैंपल को राज्य स्तरीय प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा जाएगा. प्रयोगशाला से मिली रिपोर्ट के आधार पर यदि दवा, खाद्य और बीज में जिस विक्रेता कहा से लिए गए सैंपल में गड़बड़ी पाई जाती है, तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

अजमेर. शहर में रबी की फसल की बुवाई से पहले कृषि विभाग की ओर से कृषि आदान विक्रेताओं के यहां उत्पादों की जांच पड़ताल की जा रही है. इस दौरान कृषि विभाग के निरीक्षकों ने अजमेर में 10 कृषि आदान विक्रेता की दुकानों से दवा खाद्य और बीज के सैंपल लिए गए. इन जांच के सैंपल को राज्य स्तरीय प्रयोगशाला में भिजवाया जाएगा.

कृषि विभाग ने लिए खाद्य बीज के सैंपल

अजमेर कृषि विभाग के सहायक निदेशक कैलाश चंद मेघवंशी ने बताया कि राजस्थान सरकार के निर्देश पर रबी की फसल की बुवाई से पहले समस्त कृषि आदान दुकानों पर दवा, खाद्य और बीज की गुणवत्ता जांचने के लिए अभियान चलाया गया है. इस अभियान का सोमवार को अंतिम दिन था. अजमेर शहर में कृषि उपज मंडी के बाहर और केसरगंज स्थिति करीब 10 कृषि आदान विक्रेताओं की दुकानों पर निरीक्षण किया गया है.

उन्होंने बताया कि रबी की फसल की बुवाई से पहले अभियान के तहत यह सुनिश्चित किया जाता है कि कृषि आदान विक्रेताओं की दुकानों से मिलने वाली दवा खाद्य, बीज अच्छी गुणवत्ता के हो. जिससे किसानों को इनकी खरीद पर लाभ मिले. अजमेर में कृषि आदान विक्रेताओं की दुकानों से दवा, खाद्य और बीज के जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं.

पढ़ेंः महापौर चुनाव के दौरान लाहोटी दिखे सक्रिय...कालीचरण सराफ और कैलाश वर्मा रहे नदारद, क्या अब तक हैं दूरियां

इन सैंपल को राज्य स्तरीय प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा जाएगा. प्रयोगशाला से मिली रिपोर्ट के आधार पर यदि दवा, खाद्य और बीज में जिस विक्रेता कहा से लिए गए सैंपल में गड़बड़ी पाई जाती है, तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.