अजमेर. आबकारी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रामगंज इलाके में दबिश देकर दो हजार लीटर हथकड़ शराब और सात भट्टियों को नष्ट किया है. अचनाक की गई कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया. दबिश के दौरान कई घरों में प्लास्टिक की कैनों से भरी अवैध हथकड़ शराब बरमाद कर उसे नष्ट किया गया. वहीं अवैध हथकड़ शराब बनाने में प्रयुक्त सात भट्टियों को भी नष्ट करने की कार्रवाई की है.
आबकारी इंस्पेक्टर गुरनाम सिंह ने बताया कि अतिरिक्त आयुक्त राजेंद्र सिंह राठौड़ के निर्देश पर रामगंज क्षेत्र में भगवान गंज स्थित सांसी बस्ती और कंजर बस्ती में मय जाब्ता दबिश दी गई. क्षेत्र में अवैध हथकड़ शराब की बिक्री की शिकायतें लगातार मिल रही थी. उन्होंने बताया कि दो व्यक्तियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत नामजद मुकदमें भी दर्ज किये गए हैं. दोनों आरोपी दबिश की भनक लगते ही मौके से फरार हो गए. दबिश के दौरान महिलाओं ने विरोध भी किया था. लेकिन हथकड़ शराब को मौके पर ही नालियों में बहा दिया गया.
रामगंज इलाके की सांसी बस्ती और कंजर बस्ती और बोराज में वर्षों से अवैध हथकड़ शराब बनाकर बेची जाती है. गरीब तबके आदतन शराबी हथकड़ शराब सस्ती होने से सुबह और रात को बस्ती से शराब खरीदते है. बताया जाता है कि अवैध हथकड़ शराब पीने से लोगों के स्वस्थ पर विपरीत प्रभाव पड़ता है. कुछ वर्षों पहले ब्यावर में हथकड़ शराब पीने से कई लोगों की आंखों की रोशनी चली गई थी. इसके बावजूद हथकड़ शराब की बिक्री थमी नहीं है. कार्रवाई के कुछ दिन बाद भट्टियां फिर से संचालित हो जाती है और हथकड़ी शराब बिकने का सिलसिला फिर शुरू हो जाता है.