अजमेर. गंज थाना क्षेत्र में एक युवक पर कातिलाना हमला करने के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों में दो एक वृद्ध दंपत्ति के मर्डर के आरोपी हैं. वहीं एक हार्डकोर एवं हिस्ट्रीशीटर आरोपी (Hardcore criminal arrested in attack on youth case) है.
गंज थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि गत 11 फरवरी को क्षेत्र में ही माल गोदाम के पास रहने वाले कुंदन बांसफोड़ ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था. कुंदन का आरोप था कि हार्डकोर अपराधी एवं गंज थाने के हिस्ट्रीशीटर मंगेश के साथ उसकी रंजिश थी. शाम को जब वह सुभाष स्कूल वाली गली से गंज की तरफ जा रहा था, तब मंगेश ने उसके साथी प्रिंस सरदार और दीपक के साथ रास्ता रोककर हमला किया.
हमले में पीड़ित के सिर और दोनों पैरों में गंभीर चोटें आईं. मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की. वारदात में शामिल पांचों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बुधवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है. उन्होंने बताया कि वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल और एक स्कूटी भी बरामद की गई है.
पढ़ें: जोधपुर : मां को बचाने गई बेटी पर पिता ने किया कातिलाना हमला, गिरफ्तार
गंज क्षेत्र निवासी मंगेश उर्फ राजवीर हार्डकोर अपराधी और गंज थाने का हिस्ट्रीशीटर है. मंगेश के खिलाफ गंभीर अपराध से संबंधित 31 मुकदमें विभिन्न थानों में दर्ज हैं. लोंगिया मोहल्ले का निवासी गौरव उर्फ लाला एवं गंज क्षेत्र में पुरानी बकरा मंडी के समीप रहने वाले दिनेश उर्फ राहुल को गिरफ्तार किया गया है. वहीं इन आरोपियों में गुलाब बाड़ी निवासी दीपक उर्फ दीपू और दिव्यांश माली को भी गिरफ्तार किया गया है. आरोपी दीपक और दिव्यांश गुलाब बाड़ी में ही एक वृद्ध दंपत्ति की हत्या के मामले में आरोपित हैं. दोनों आरोपी जमानत पर छूटे थे.