ETV Bharat / city

अजमेर : शोरूम से ब्रांडेड कपड़े चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार - अजमेर के शोरूम में चोरी

अजमेर में हाल ही में एक शोरूम से ब्रांडेड कपड़े चोरी होने का मामला सामने आया था. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जानकारी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस मामले को लेकर आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Theft case in Ajmer, अजमेर के शोरूम में चोरी, Theft in Ajmer's showroom
शोरूम से ब्रांडेड कपड़े चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 9:43 PM IST

अजमेर. जिले की क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने शोरूम से ब्रांडेड कपड़े चुराने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ा गया आरोपी सवाई माधोपुर जिले का रहने वाला है. आरोपी से चुराए गए कपड़े बरामद करने के प्रयास में पुलिस जुट गई है.

अजमेर के क्रिश्चयनगंज थानाधिकारी डॉ. रवीश सामरिया ने बताया कि दिसंबर माह की 23 तारीख को शोरूम में चोरी हुई थी. चोरों ने 5 लाख रुपए के ब्रांडेड कपड़ों पर हाथ साफ किया था. शोरूम संचालक की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके सवाई माधोपुर निवासी मनमोहन मीणा उर्फ मोनी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में दो आरोपी अभी फरार चल रहे हैं.

पढ़ें- सोनोग्राफी सेंटर्स को ऐप से भेजनी होगी अब डेली रिपोर्ट, प्रशिक्षण कार्यक्रम के जरिए दी जानकारी

आरोपी मनमोहन मीणा को रिमांड पर लेकर चुराए गए माल के संबंध में पूछताछ की जाएगी और बरामद किया जाएगा. साथ ही दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस की टीमें लगातार प्रयास कर रही है.

अजमेर में हुई चोरी

अजमेर में चोरों के हौसले बुलंद है. चोर लगातार वारदातें अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. इस बार चोरों ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित भोपों का बाड़ा में घर के बाहर खड़ी वैन के पहिए खोलकर उन्हें चुराकर फरार हो गए. यह घटना सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हुई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

भोपों का बड़ा निवासी राकेश ढलवाल ने बताया कि बीती मध्य रात लगभग ढाई बजे घर के बाहर खड़ी उसकी वैन के पास एक और वैन आकर खड़ी हुई. जिसके बाद वैन में बैठे लोगों ने उसकी वैन के पहिए को खोला और लेकर फरार हो गए. सुबह जब वह घर से बाहर आया तो पहिए गायब पाकर उसके होश उड़ गए. वहीं क्षेत्र वासियों में भी दहशत का माहौल व्याप्त हो गया.

अजमेर. जिले की क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने शोरूम से ब्रांडेड कपड़े चुराने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ा गया आरोपी सवाई माधोपुर जिले का रहने वाला है. आरोपी से चुराए गए कपड़े बरामद करने के प्रयास में पुलिस जुट गई है.

अजमेर के क्रिश्चयनगंज थानाधिकारी डॉ. रवीश सामरिया ने बताया कि दिसंबर माह की 23 तारीख को शोरूम में चोरी हुई थी. चोरों ने 5 लाख रुपए के ब्रांडेड कपड़ों पर हाथ साफ किया था. शोरूम संचालक की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके सवाई माधोपुर निवासी मनमोहन मीणा उर्फ मोनी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में दो आरोपी अभी फरार चल रहे हैं.

पढ़ें- सोनोग्राफी सेंटर्स को ऐप से भेजनी होगी अब डेली रिपोर्ट, प्रशिक्षण कार्यक्रम के जरिए दी जानकारी

आरोपी मनमोहन मीणा को रिमांड पर लेकर चुराए गए माल के संबंध में पूछताछ की जाएगी और बरामद किया जाएगा. साथ ही दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस की टीमें लगातार प्रयास कर रही है.

अजमेर में हुई चोरी

अजमेर में चोरों के हौसले बुलंद है. चोर लगातार वारदातें अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. इस बार चोरों ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित भोपों का बाड़ा में घर के बाहर खड़ी वैन के पहिए खोलकर उन्हें चुराकर फरार हो गए. यह घटना सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हुई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

भोपों का बड़ा निवासी राकेश ढलवाल ने बताया कि बीती मध्य रात लगभग ढाई बजे घर के बाहर खड़ी उसकी वैन के पास एक और वैन आकर खड़ी हुई. जिसके बाद वैन में बैठे लोगों ने उसकी वैन के पहिए को खोला और लेकर फरार हो गए. सुबह जब वह घर से बाहर आया तो पहिए गायब पाकर उसके होश उड़ गए. वहीं क्षेत्र वासियों में भी दहशत का माहौल व्याप्त हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.