ETV Bharat / city

रेवेन्यू बोर्ड घूसकांड: सीज किए गए RAS अधिकारियों के दफ्तर खंगाले, जरूरी फाइल और कागजात कब्जे में - RAS अधिकारियों के दफ्तर खंगाले

अजमेर स्थित रेवेन्यू बोर्ड में विभिन्न मामलों में फैसले देने या बदलने की शिकायत के बाद की गई कार्रवाई में सीज किए गए दफ्तरों को सोमवार को एसीबी टीम ने खंगाला. पुलिस की मौजूदगी में मंडल अध्यक्ष, मंडल निबंधक और अन्य अधिकारियों के चैंबर खोले और दस्तावेज व फाइलों की तलाशी लेकर जरूरी कागजात कब्जे में लिए.

Sealed Office Scrutiny Necessary Documents And Files Captured  Revenue board bribe  ajmer latest news  अमजेर की ताजा खबर  अजमेर एसीबी  RAS अधिकारियों के दफ्तर खंगाले  RAS officers offices scrutinized
सीज किए गए RAS अधिकारियों के दफ्तर खंगाले
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 5:34 PM IST

अजमेर. ACB ने सोमवार को राजस्व मंडल अजमेर में चल रहे भ्रष्टाचार के काले कारनामे का खुलासा होने के बाद, एसीबी की टीम ने सील राजस्व मंडल दफ्तर को पुलिस की मौजूदगी में खोला. मंडल अध्यक्ष वी. वेंकटेश्वरन सहित मंडल निबंधक विनीता श्रीवास्तव और अन्य अधिकारियों के चैंबर की तलाशी ली गई.

सीज किए गए RAS अधिकारियों के दफ्तर खंगाले

मामले से जुड़ी अहम फाइल को जांच के लिए अपने कब्जे में लिया. अजमेर एसीबी के एसपी समीर कुमार सिंह की अगुवाई में टीम ने राजस्व मंडल की उस शाखा की भी तलाशी ली, जहां से मामलों के निस्तारण और बोर्ड गठन का रिकॉर्ड रखा जाता है. बता दें, बीते दो दिन पहले एसीबी ने मंडल के दो RAS कोटे के सदस्यों के जयपुर आवास पर दबिश देते हुए 40 लाख रुपए नगद जब्त किए थे और अजमेर में दलाल वकील शशिकांत जोशी के घर से 51 लाख नगद जब्त किए थे.

यह भी पढ़ें: ACB की निगाह रेवेन्यू बोर्ड के अन्य अधिकारियों पर भी, ऑफिस सीज...पैसे लेकर बदले जा रहे थे फैसले

फैसले पर होता था पैसों का बंटवारा

रिश्वत की यह राशि दलाल जुटाया करता था और फिर राजस्व मामलों से जुड़े केस में फैसला मंडल सदस्यों से लिखवाकर पैसों का बंटवारा होता था. इस पूरे मामले में एसीबी की रडार पर मंडल के कई बड़े अधिकारी और कार्मिक भी हैं, जिनकी भूमिका की जांच सोमवार से शुरू ही गई है.

यह भी पढ़ें: Ajmer ACB Trap : लेन-देन के लिए बना रखे थे कोडवर्ड, एक लाख को कहते थे 1 किलो

जांच अधिकारी अजमेर एसीबी के एसपी समीर कुमार सिंह के मुताबिक, जांच में सामने आने पर किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा. फिर चाहे वो कितना भी बड़ा अधिकारी, कर्मचारी या अन्य कोई और ही क्यों न हो. ब्यूरो की इस कार्रवाई के बाद से राजस्व मंडल में सन्नटा पसरा हुआ है. हर किसी की जुबान पर भ्रष्टाचार के इस खेल की कहानी है.

अजमेर. ACB ने सोमवार को राजस्व मंडल अजमेर में चल रहे भ्रष्टाचार के काले कारनामे का खुलासा होने के बाद, एसीबी की टीम ने सील राजस्व मंडल दफ्तर को पुलिस की मौजूदगी में खोला. मंडल अध्यक्ष वी. वेंकटेश्वरन सहित मंडल निबंधक विनीता श्रीवास्तव और अन्य अधिकारियों के चैंबर की तलाशी ली गई.

सीज किए गए RAS अधिकारियों के दफ्तर खंगाले

मामले से जुड़ी अहम फाइल को जांच के लिए अपने कब्जे में लिया. अजमेर एसीबी के एसपी समीर कुमार सिंह की अगुवाई में टीम ने राजस्व मंडल की उस शाखा की भी तलाशी ली, जहां से मामलों के निस्तारण और बोर्ड गठन का रिकॉर्ड रखा जाता है. बता दें, बीते दो दिन पहले एसीबी ने मंडल के दो RAS कोटे के सदस्यों के जयपुर आवास पर दबिश देते हुए 40 लाख रुपए नगद जब्त किए थे और अजमेर में दलाल वकील शशिकांत जोशी के घर से 51 लाख नगद जब्त किए थे.

यह भी पढ़ें: ACB की निगाह रेवेन्यू बोर्ड के अन्य अधिकारियों पर भी, ऑफिस सीज...पैसे लेकर बदले जा रहे थे फैसले

फैसले पर होता था पैसों का बंटवारा

रिश्वत की यह राशि दलाल जुटाया करता था और फिर राजस्व मामलों से जुड़े केस में फैसला मंडल सदस्यों से लिखवाकर पैसों का बंटवारा होता था. इस पूरे मामले में एसीबी की रडार पर मंडल के कई बड़े अधिकारी और कार्मिक भी हैं, जिनकी भूमिका की जांच सोमवार से शुरू ही गई है.

यह भी पढ़ें: Ajmer ACB Trap : लेन-देन के लिए बना रखे थे कोडवर्ड, एक लाख को कहते थे 1 किलो

जांच अधिकारी अजमेर एसीबी के एसपी समीर कुमार सिंह के मुताबिक, जांच में सामने आने पर किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा. फिर चाहे वो कितना भी बड़ा अधिकारी, कर्मचारी या अन्य कोई और ही क्यों न हो. ब्यूरो की इस कार्रवाई के बाद से राजस्व मंडल में सन्नटा पसरा हुआ है. हर किसी की जुबान पर भ्रष्टाचार के इस खेल की कहानी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.