अजमेर. लॉकडाउन का तीसरा चरण में कई रियायतें दी गई हैं. सोमवार को बड़े दिनों बाद शराब की दुकानें खोली गईं. जिले में कुल 243 दुकानों को अनुमति है. जिसमें कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में 18 दुकानों को बंद रखा गया है. सोमवार को शराब की दुकानों के खुलने से पहले ही शराब के शौकीन लोगों की कतारें लग गई. हालात ऐसे थे कि बड़े दिनों से अपनी तलब दबाकर बैठे लोगों ने शराब की खरीद में ऐसा जबरदस्त उत्साह दिखाया कि 3 घंटे में दुकानों से माल साफ हो गया.
राज्य सरकार के निर्देश अनुसार जिले में अंग्रेजी की 69 और 302 देशी शराब की दुकानें आवंटित हैं. राज्य सरकार के निर्देश पर जिले में अंग्रेजी शराब की 51 और देशी शराब की 191 दुकानें कम्पोजिटिव और देशी शराब की दुकानें खोली गई हैं. खासबात ये है कि लॉकडाउन के चलते कई दुकानदार दुकान की लोकेशन और राशि तक जमा नहीं करवा पाए. ऐसे में कई लाइसेंसधारी अपनी दुकानें नहीं खोल पाए.
पढ़ें- कोटा: छावनी में बिना अनुमति के 1 घंटे तक धड़ल्ले से बिकी शराब, 100 से ज्यादा लोगों की लगी कतार
वहीं अजमेर में कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में भी 18 शराब की दुकानें नहीं खुल पाई. फिलहाल जिले में अंग्रेजी, कंपोजिटिव और देशी शराब की कुल 243 दुकानें खोली गई हैं. शराब की दुकान खुलने के पहले दिन शाम 5:15 बजे तक जिले की अंग्रेजी शराब की दुकानों में बीयर और विभिन्न ब्रांड की 14 हजार 900 कैरेट बिक चुके थे. वहीं जिनकी कीमत 4 करोड़ 20 लाख है.
वहीं जिले में सोमवार को देशी शराब का 10 हजार 748 कैरेट माल बिका है. जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ बताई जा रही है. आबकारी विभाग के अजमेर जोन के उपायुक्त राजेंद्र सिंह ने बताया कि शराब की दुकानों हुक खोलने के निर्देश के साथ राज्य सरकार ने कोविड-19 के तहत जारी गाइडलाइंस की पालना करवाने के भी निर्देश दिए हैं. सभी दुकानों पर एक कांस्टेबल लगाया गया है.
पढ़ें- कोटा: शराब की दुकानों पर नजर नहीं आई सोशल डिस्टेंसिंग, पुलिस भी दिखाई दिखी बेबस
वहीं सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजर की व्यवस्था रखने के लिए दुकानदारों को निर्देशित किया गया है. आबकारी विभाग के जिला आबकारी अधिकारी, सीओ, सीआई सभी व्यवस्थाओं को लेकर लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. साथ ही बताया कि शराब की दुकानों को बंद करने के कोई निर्देश सरकार की ओर से नहीं मिले हैं. ये अफवाहें हैं. विभाग शराब की दुकानों पर निगरानी रखे हुए है. यदि कोई भी जारी निर्देशों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.