अजमेर. राजस्थान कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग की ओर से शुक्रवार को ख्वाजा साहब की दरगाह पर चादर पेश की गई. इस दौरान अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन आबिद कागजी ने देश में अमन चैन और भाई चारे के लिए ख्वाजा गरीब नवाज से दुआ मांगी.
वहीं प्रेस वार्ता में आबिद कागजी ने दिल्ली में हुई हिंसा की जिम्मेदारी भारतीय जनता पार्टी पर थोपी है. उन्होंने कहा कि पूरे दिल्ली में नरसंहार हो रहा है. हिंदुस्तान के बादशाह गरीब नवाज के दर पर दुआ मांगी जाएगी, जिससे देश में शांति बनी रहे और दिल्ली में भी शांति रहे. लेकिन दिल्ली में इस तरह का माहौल पैदा हुआ है, जिसकी वजह भारतीय जनता पार्टी है. वहीं कांग्रेस द्वारा शांति मार्च को भी भारतीय जनता पार्टी द्वारा रोक दिया गया जो कि अनुचित है.
पढ़ें- जगमगाती रोशनी से नहाई ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह, फ़ैज़-ए-रूहानी पा रहे अकीदतमंद
वहीं आगामी 1 मार्च को कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी की ओर से ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में उर्स के दौरान चादर पेश की जाएगी. अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम जावेद 29 फरवरी को दोपहर किशनगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंच रहे हैं. जहां वह अजमेर में ही विश्राम करेंगे और 1 मार्च को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के साथ कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे, विवेक बंसल, तरुण कुमार, पार्षद, पूर्व व वर्तमान विधायक सहित जिला परिषद सदस्य भी राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की चादर में शामिल रहेंगे.