अजमेर. जेएलएन अस्पताल में सहायक कर्मचारियों की भर्ती को लेकर पिछले कई दिनों से सहायक कर्मचारी 2 घंटे का कार्य बहिष्कार करके अपना विरोध दर्ज करवा रहे हैं. सहायक कर्मचारियों के इस आंदोलन को बुधवार को आम आदमी पार्टी ने समर्थन दिया. आप पार्टी ने अस्पताल प्रशासन और राज्य सरकार से सहायक कर्मचारियों की भर्ती करने की मांग की.
सहायक कर्मचारी क्यों कर रहे हैं कार्य बहिष्कार
आप पार्टी ने कहा कि अस्पताल की व्यवस्थाएं पहले से ही खराब हैं और सहायक कर्मचारियों की कमी होने के कारण जो बचे हुए कर्मचारी हैं, उन पर चार-चार वार्डों का भार है. ऐसे में सहायक कर्मचारियों की भर्ती कर राज्य सरकार मरीजों और सहायक कर्मचारियों को राहत दे. सहायक कर्मचारियों का कहना है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो 15 जनवरी से सहायक कर्मचारी आमरण अनशन पर बैठेंगे. कर्मचारियों के इस आमरण अनशन को आम आदमी पार्टी ने भी अपना समर्थन दिया है.
अजमेर संभाग प्रभारी कीर्ति पाठक ने कहा कि लगातार अस्पताल में खामियां निकल कर सामने आ रही हैं. वहीं कर्मचारी भी अस्पताल प्रशासन और सरकार के रवैए से काफी परेशान हैं. लगातार नई भर्ती की मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा है लेकिन कर्मचारियों की बात ना ही स्वास्थ्य मंत्री सुन रहे हैं ना ही अस्पताल प्रशासन.