अजमेर. अलवर गेट थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नगरा इलाके की जादूगर कॉलोनी में एक युवक ने अज्ञात परिस्थितियों में कुएं में छलांग लगा दी, जिससे सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही अलवर गेट थाना प्रभारी सुनीता गुर्जर मय जाब्ते के मौके पर पहुंची.
पुलिस ने सिविल डिफेंस टीम को भी मौके पर बुला लिया गया. टीम के सदस्य ने कुंए में उतरकर युवक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया था. शव को कुएं से बाहर निकलवाने के बाद जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया गया. घटना के बारे में जानकारी देते हुए अलवर गेट थाना प्रभारी सुनीता गुर्जर ने बताया, मृतक का नाम निशांत उर्फ शीतल है जो आदतन शराबी था. इसके परिवार में इसकी माता और एक भाई तरुण है.
यह भी पढ़ें: डूंगरपुर: नौवीं कक्षा के छात्र ने खेत में फांसी का फंदा लगाकर दी जान, कारणों का खुलासा नहीं
मृतक के भाई तरुण ने बताया कि निशांत आदतन शराबी था. लेकिन पिछले तीन-चार दिनों से उसकी तबीयत ठीक नहीं थी और वह शराब भी नहीं पी रहा था. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है, पुलिस की मृतक का लिखा कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है.
क्षेत्रवासियों के अनुसार जब उन्हें निशांत के कुएं में कूदने की सूचना मिली जिस पर लोगों का हुजूम वहां इकट्ठा हो गया लोगों ने निषाद को बचाने के लिए कुएं में रस्सी भी फेंकी लेकिन निशांत मौत के आगोश में जाने का पूरा मानस बना चुका था. उसने उस रस्सी को नहीं थामा और वह मौत की नींद में सो गया. परिवार वालों ने कहा कि उसने मौत को आखिर क्यों गले लगाया है, अभी तक इस पूरे मामले का पता नहीं लग पाया है.