अजमेर. जिले के सेंट्रल जेल से पैरोल पर एक बंदी बाहर आया था. जेल से बाहर आने के बाद बंदी पिछले 3 साल से फरार चल रहा था. जिसे सिविल लाइन थाना पुलिस ने सोमवार की रात धर दबोचा. बंदी को मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा.
थाना प्रभारी रविश सामरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि भीलवाड़ा बिजोलिया के रहने वाले भगवान नाथ उर्फ रामू नाथ को सोमवार देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बंदी भगवान नाथ को राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर में 12 जुलाई से 31 जुलाई 2016 तक 20 दिन की नियमित पैरोल पर रिहा किया गया था. पैरोल की अवधि पूर्ण होने पर भी वह जेल नहीं लौटा. इसके बाद अजमेर केंद्रीय कारागृह अधीक्षक ने उसके खिलाफ राजस्थान बंदी अधिनियम में मुकदमा दर्ज करवाया था.
बता दें कि बंदी भीलवाड़ा जिले के बिजुरिया में मर्डर के मुकदमे में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा था. बंदी पैरोल पर रिहा होने के बाद 3 साल से फरार चल रहा था. अजमेर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप के आदेश पर हैड कांस्टेबल अर्जुनराम, भीम सिंह और सतपाल सिंह की टीम गठित की गई. टीम ने बंदी को बिजौलिया, भीलवाड़ा से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की ओर से बंदी को मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा.