अजमेर. रामगंज इलाके में एक व्यक्ति ने पुरानी कार खरीदने की एवज में राशि जमा कराई. उस जमा राशि को हड़पने का मामला सामने आया है. यहां पीड़ित ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रामगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
बता दें कि जिले में ऑनलाइन ठगी के किस्से लगातार सामने आ रहे हैं. यहां जागरुकता अभियान चलाने के बाद भी ठगी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. हर दिन नए-नए तरीकों से ठगी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है. साइबर क्राइम के आंकड़े अब दिन-ब-दिन बढ़ने लगे हैं. रामगंज थानाधिकारी गोमाराम ने जानकारी देते हुए बताया कि ओएलएक्स पर गाड़ी खरीदने के नाम पर एक व्यक्ति ठगी का शिकार हुआ है. मैक्सवेल नाम के व्यक्ति को ओएलएक्स पर एक गाड़ी पसंद आई थी, जिस पर मैक्सवेल ने गाड़ी मालिक से संपर्क किया.
यह भी पढ़ें. अजमेर: चोरी की गाड़ी से 50 लाख की लूट की वारदात को दिया अंजाम
उसके बाद गाड़ी मालिक ने बताया कि उसके खाते में पहले 20 हजार रुपए जमा करवाना पड़ेगा. इस पर मैक्सवेल ने 20 हजार जमा करवा दिया. उसके बाद गाड़ी मालिक ने मैक्सवेल का फोन उठाना बंद कर दिया. पीड़ित ने रामगंज थाने में ऑनलाइन ठगी का मुकदमा दर्ज करवा दिया है.