अजमेर. अजमेर-मांगलियावास-लामाना हाईवे के बीच भीषण सड़क हादसा हो गया. बता दें कि इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.
वहीं, घायलों को अजमेर ब्यावर के अमृत कौर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एंबुलेंस के माध्यम से गंभीर घायलों को जे एल एन अस्पताल में लाया गया, जहां उनका उपचार जारी है. वहीं, 10 से अधिक घायलों को ब्यावर के अमृत कौर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि हादसा बस और ट्रेलर के बीच भिड़ंत से हुआ है. जहां बताया जा रहा है कि बस ट्रेलर को ओवरटेक करके आई थी, इसी बीच कंडक्टर साइड से बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है. वहीं, गंभीर हादसे को देखते हुए अजमेर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप घटनास्थल का मौका मुआयना करने पहुंचे तो वहीं तमाम घायलों को इलाज के लिए अजमेर से ब्यावर अस्पताल में भेजा जा रहा है.
पढ़ें- जयपुर में कार बुक करने के नाम पर 1 लाख 99 हजार की ठगी, मामला दर्ज
वहीं, मृतकों में 5 मृतकों के शव को अजमेर के जेएलएन अस्पताल में रख दिया गया है तो वहीं 3 मृतकों के शव को ब्यावर के अमृत कौर अस्पताल में रखा गया है. फिलहाल पुलिस और प्रशासन सभी गंभीर घायलों के इलाज में जुटा हुआ है. वहीं, पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.