अजमेर. जिले के लोहाखान में बुधवार को एक बच्ची आग से झुलस गई, जिसे गंभीर हालत में जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में बच्ची का उपचार जारी है. वहीं, बच्ची के झुलसने के कारणों का अभी पता नहीं चला है. लेकिन बताया गया कि वह माचिस से खेल रही थी और उसी वक्त उसके कपड़ों में आग पकड़ ली. इससे उसके नीचे का हिस्सा झुलस गया. मामले को लेकर सिविल लाइन पुलिस को सूचना दी गई है.
मामले को लेकर थाना प्रभारी दिनेश कुमावत ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि 9 वर्षीय बच्ची झुलसी हुई हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. इसके बाद परिजनों से जब पता लगाया गया तो उन्होंने बताया कि वह माचिस की तीली से जला कर खेल रही थी, तभी उसके कपड़ों ने आग पकड़ ली और वह एकदम झुलस गई. कुमावत ने बताया कि बच्ची का अस्प्ताल में इलाज जारी है.
पढ़ें- जोधपुर: लोहावट में भूमि विवाद को लेकर ढाणी में लगाई आग, सरपंच सहित चालीस के खिलाफ मामला दर्ज
वहीं, परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि जली हुई हालत में बच्ची को अस्पताल लेकर पहुंचे. बता दें कि 9 वर्षीय नसीम बानो झुलस गई थी जो लोहाखान क्षेत्र की रहने वाली है. बताया जा रहा है कि बच्ची करीब 30 प्रतिशत आग से झुलस गई है.