अजमेर. शहर में इन दिनों साइबर क्राइम की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ऐसा ही एक मामला आदर्श नगर थाना क्षेत्र का सामने आया है. पुलिस के अनुसार आदर्श नगर निवासी चंदना बागची बिजलानी पत्नी संजय बिजलानी के खाते से गत 8 जनवरी 2020 की शाम साढ़े 7 बजे 90 हजार रुपये निकाल लिए गए, जिसकी शिकायत चंदना ने थाने में दी है.
उन्होंने शिकायत में बताया कि उनकी ओर से एक सोशल साइट पर मोटर साइकिल बेचने का विज्ञापन डाला गया. जिसे खरीदने के लिए राजीव नाम के एक व्यक्ति ने सोशल साइट पर संपर्क कर बताया कि वह आर्मी का जवान है और मोटर साइकिल खरीदने का इच्छुक है.
राजीव ने चंदना को फोन कर बताया कि उसके खाते में 10 रुपए भेजे हैं जिसे यूपीआई पिन डाल कर वो अपने खाते में चेक कर ले. जिसके बाद वो और राशि को भेजेगा. वहीं, जब चंदना बिजलानी ने पैसे चेक किए तो पैसे आने की जगह 45-45 हजार रुपए खाते से साफ हो गए.
पढ़ें- बांसवाड़ा में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, 9 हजार की रिश्वत लेते डॉक्टर और लैब टेक्निशियन गिरफ्तार
जिसके बाद राजीव और उसकी पत्नी को पता चला कि उनके साथ ऑनलाइन ठगी हुई है. वहीं, पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 406 और आईटी एक्ट की धारा 66 C, 66 B के तहत मुकदमा दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
वहीं, ठगी के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के चलाया जा रहा अभियान फेल होने लगा है. क्योंकि साइबर क्राइम की वारदातों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. जिस पर अंकुश लगाने में पुलिस को सफलता नहीं मिल पा रही है.