ETV Bharat / city

राजस्थान में सक्रिय है तमिलनाडु की लुटेरी गैंग...कार से ऐसे उड़ाए 10 लाख रुपये - तमिलनाडु गैंग

अजमेर में शुक्रवार दोपहर कार का शीशा तोड़कर 10 लाख रुपये कैश और पिस्टल उड़ाने के मामले में पुलिस ने 9 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी तमिलनाडु गैंग हैं और फिलहाल उनका सरगना फरार है.

जस्थान में तमिलनाडु गैंग के सदस्य गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 16, 2019, 2:25 PM IST

अजमेर. जयपुर रोड पर हाथी टाटा पावर हाउस के सामने शुक्रवार दोपहर कार का शीशा तोड़कर 10 लाख रुपये कैश और पिस्टल उड़ाने का मामला सामने आया था. इस मामले में जीआरपी ने सजगता दिखाई और 9 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया. सभी आरोपी तमिलनाडु गैंग के बताए जा रहे हैं.


दिनदहाड़े 10 लाख की चोरी की वारदात के पर्दाफाश में सीओ प्रियंका ने अहम भूमिका निभाई. वादार होटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज के आधार पर गिरोह को ट्रेस करते हुए वो रेलवे स्टेशन पहुंच गई. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि गिरोह के एक गुर्गे ने कार का शीशा तोड़ने के लिए गुलेल का इस्तेमाल किया. इसके बाद दूसरा युवक मौका देखकर कार के टूटे शीशे को कपड़े से हटाने के बाद सीट पर रखा ब्रीफकेस निकाल कर चल दिया. उसके ब्रीफकेस निकालते ही बाकी साथी भी फौरन रोड की तरफ से रवाना हो गए.


इस मामले में जीआरपी स्पेशल टीम के एएसआई मनोज कुमार और उनकी टीम की मुस्तैदी की वजह से भी आरोपियों को दबोचना आसन हो गया. जीआरपी ने अजमेर रेलवे स्टेशन से ब्रीफकेस और पिस्टल बरामद किया. जीआरपी टीम को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो और तीन पर ब्रीफकेस लावारिस हालत में मिला, जिसमें जिंदा कारतूस बरामद था. वहीं निंबाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने गैंग के सदस्यों को चोरी की रकम के साथ पकड़ा.

जस्थान में तमिलनाडु गैंग के सदस्य गिरफ्तार


हालांकि गिरोह का सरगना सणमुंगम करीब सात लाख रुपये लेकर फरार हो गया है. वो अजमेर से सड़क मार्ग से भोपाल की तरफ भागा बताया जा रहा है. उसकी धरपकड़ के लिए पुलिस ने मध्य प्रदेश पुलिस को अलर्ट किया गया है. साथ ही थाना कोतवाली थाना पुलिस ने कार मालिक विजय प्रकाश की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया था.

अजमेर. जयपुर रोड पर हाथी टाटा पावर हाउस के सामने शुक्रवार दोपहर कार का शीशा तोड़कर 10 लाख रुपये कैश और पिस्टल उड़ाने का मामला सामने आया था. इस मामले में जीआरपी ने सजगता दिखाई और 9 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया. सभी आरोपी तमिलनाडु गैंग के बताए जा रहे हैं.


दिनदहाड़े 10 लाख की चोरी की वारदात के पर्दाफाश में सीओ प्रियंका ने अहम भूमिका निभाई. वादार होटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज के आधार पर गिरोह को ट्रेस करते हुए वो रेलवे स्टेशन पहुंच गई. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि गिरोह के एक गुर्गे ने कार का शीशा तोड़ने के लिए गुलेल का इस्तेमाल किया. इसके बाद दूसरा युवक मौका देखकर कार के टूटे शीशे को कपड़े से हटाने के बाद सीट पर रखा ब्रीफकेस निकाल कर चल दिया. उसके ब्रीफकेस निकालते ही बाकी साथी भी फौरन रोड की तरफ से रवाना हो गए.


इस मामले में जीआरपी स्पेशल टीम के एएसआई मनोज कुमार और उनकी टीम की मुस्तैदी की वजह से भी आरोपियों को दबोचना आसन हो गया. जीआरपी ने अजमेर रेलवे स्टेशन से ब्रीफकेस और पिस्टल बरामद किया. जीआरपी टीम को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो और तीन पर ब्रीफकेस लावारिस हालत में मिला, जिसमें जिंदा कारतूस बरामद था. वहीं निंबाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने गैंग के सदस्यों को चोरी की रकम के साथ पकड़ा.

जस्थान में तमिलनाडु गैंग के सदस्य गिरफ्तार


हालांकि गिरोह का सरगना सणमुंगम करीब सात लाख रुपये लेकर फरार हो गया है. वो अजमेर से सड़क मार्ग से भोपाल की तरफ भागा बताया जा रहा है. उसकी धरपकड़ के लिए पुलिस ने मध्य प्रदेश पुलिस को अलर्ट किया गया है. साथ ही थाना कोतवाली थाना पुलिस ने कार मालिक विजय प्रकाश की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया था.

Intro:अजमेर- तमिलनाडु की गैंग ने दिनदहाड़े कार से 10 लाख चुराए निंबाहेड़ा में 9 गुर्गे के धरे


जयपुर रोड हाथी टाटा पावर हाउस के सामने शुक्रवार दोपहर कार का शीशा तोड़कर 10 लाख रुपए की नगदी और पिस्टल उड़ाने वाले गिरोह का जीआरपी अजमेर पुलिस की सजगता से पकड़ने में कामयाबी मिली है दिनदहाड़े चोरी की वारदात तमिलनाडु की गैंग ने इस घटना को अंजाम दिया था !



जीआरपी अजमेर में जहाँ रेलवे स्टेशन से ब्रीफकेस पिस्टल , बरामद कर लिया है वहीं निंबाहेड़ा की कोतवाली थाना पुलिस ने लोगों को चोरी की रकम के साथ पकड़ा है हालांकि गिरोह का सरगना बड़ी रकम लेकर निकल गया है उसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है इधर सदर थाना कोतवाली थाना पुलिस ने कार मालिक विजय प्रकाश तत्ववेदी की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया था !


Body:सीसीटीवी में कैद हुई थी वारदात

वादार होटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी गिरोह के एक गुर्गे ने कार का शीशा तोड़ने के लिए गुलेल का इस्तेमाल किया था ! शीशा तोड़ने के बाद दूसरा युवक मौका देखकर कार के टूटे शीशे को कपड़े से हटाने के बाद सीट पर रखा ब्रीफकेस निकाल कर चलता बना उसके ब्रीफकेस निकालते ही बाकी साथी भी तुरंत जब रोड की तरफ से रवाना हो गए !


सरगना हुआ फरार

पुलिस की सक्रियता देख कर गिरोह का सरगना सणमुंगम बड़ी रकम लेकर फरार हो गया वह अजमेर से सड़क मार्ग से भोपाल की तरफ भागा है उसके पास करीब 7 लाख रुपय की रकम है जिला पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश में जुटी है गिरोह के सरगना की धरपकड़ के लिए पुलिस ने मध्य प्रदेश पुलिस को अलर्ट किया है !


स्टेशन पर ही पड़ा मिला ब्रीफकेस


जीआरपी टीम को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो व तीन पर एक ब्रीफकेस लावारिस हालत में मिला जिसमें स्पेक्टर जिंदा कारतूस बरामद की है विजय प्रकाश के नाम से लाइसेंसी पिस्टल जब कर पुलिस को सूचित कर दिया गया है !


Conclusion:पुलिस ने 6 घंटे में मामले का किया मामले का पर्दाफाश

दिनदहाड़े 10 लाख की चोरी की वारदात के पर्दाफाश में सीओ प्रियंका ने अहम भूमिका निभाई है उन्होंने फुटेज के आधार पर गिरोह को ट्रेस करते हुए रेलवे स्टेशन पहुंच गई ! जीआरपी स्पेशल टीम के एएसआई मनोज कुमार और टीम ने ब्रीफकेस व पिस्टल बरामद की पुलिस को आरोपियों को दबोच ने में दिशा मिल गई !
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.