अजमेर. ख्वाजा गरीब नवाज के 809वें उर्स शुक्रवार को महाना छठी दरगाह परिसर में मनाई गई. इसमें शिरकत करने के लिए देश के कोने-कोने से जायरीन दरगाह पर पहुंचे.
ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती दरगाह के अहाता ए नूर में छठी की फातिहा का कार्यक्रम कुरान की तिलावत से शुरू हुआ. इसके बाद उनकी शान में नात ए मनकबत पेश की गई. ख्वाजा साहब की जीवनी और शिक्षाओं पर बयान होने के बाद उनकी वंशावली पढकर मुल्क में अमन चैन और खुशहाली की दुआ मांगी गई. छठी की रस्म में शिरकत करने के लिए बड़ी संख्या में अकीदतमंद देश के कोने-कोने से पहुंचे. छठी में शिरकत कर जायरीन ने परिवार और देश की खुशहाली की दुआ मांगी.
पढे़ं- केवल पत्थर लगाने से नहीं होती वाहवाही, जनता सब जानती है : राजेंद्र राठौड़
अंजुमन सैयद जादगान ने पेश की चादर
ख्वाजा गरीब नवाज की महाना छटी के मौके पर अंजुमन सैयद जादगान के सदर मोइन सरकार और सचिव वाहिद हुसैन अंगारा शाह के साथ खादिम चादर लेकर दालान में पहुंचे. जहां शाही कव्वाल असरार हुसैन की ओर से सूफी रंग पेश किया गया. ख्वाजा के तरानों पूरा माहौल गमगीन हो गया. जहां देश-विदेश से पहुंचे जायरीनों में बारगाह में हाजरी लगाते हुए देश के लिए दुआ की गई. यह सिलसिला लगातार काफी वर्षों से चला रहा है. जिसमें इस रस्म को खादिम समुदाय की ओर से निभाई जाती है, जिसके बाद इस रस्म के बाद कुल के छीटे लगने शुरू हो गए.