अजमेर. कोतवाली थाना क्षेत्र में एक बार फिर कंपनी का फर्जी कर्मचारी बनकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. जहां 8 लाख की धोखाधड़ी की गई है. कंपनी संचालक ने कोतवाली थाने में धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कराया है. बता दें कि ब्यावर रोड पर स्थित नामचीन कंपनी का कर्मचारी बनकर इस घटना को अंजाम दिया गया है.
व्यापारी मधुर रेलन का कार और रेस्टोरेंट का व्यवसाय है, जिनसे 8 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है. कोतवाली थाना प्रभारी शमशेर खान ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित के कंपनी का खाता इंडस्लैंड बैंक में है. जिसके मैनेजर को शातिर ठग ने खुद को कंपनी का कर्मचारी बताते हुए फोन किया और कंपनी का हवाला देकर रुपए की जरूरत बताई.
पढ़ें- परिवहन मंत्री ने जिन बसों को दिखाई हरी झंडी, उनका अबतक नहीं हुआ रजिस्ट्रेशन
ठग पर विश्वास करते हुए मैनेजर ने खाते में से 8 लाख की रकम ट्रांसफर कर दी. वहीं, जब कंपनी में फोन किया तो पता चला कि ऐसा कोई कर्मचारी ही कंपनी में कार्यरत नहीं है. जब व्यवसायी मधुर मिलन को आभास हुआ कि वह धोखाधड़ी का शिकार हुआ है तो उसने कोतवाली थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है.