अजमेर. जिले द्वितीय चरण के मतदान को लेकर ग्रामीणों में उत्साह का माहौल रहा. लेकिन वह उत्साह मतदान आंकड़ों को देखकर नहीं लग रहा है जो सरपंच और वार्ड पंच के चुनाव में देखने को मिला था. शुक्रवार को द्वितीय चरण के चुनाव के लिए शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ. हालांकि, कुछ एक जगह ईवीएम मशीन में खराबी होने की सूचना मिली, लेकिन उसे तत्काल बदल दिया गया.
सुबह 7:00 बजे से मतदान की शुरुआत हुई और 10:00 बजे तक मतदान की गति काफी धीमी रही. दिन चढ़ने के साथ ही मतदान को गति मिलती रही. पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने मतदान में काफी उत्साह दिखाया है. मतदान केंद्रों पर कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना देखी गई. सरकार की नो मास्क नो एंट्री की अवधारणा मतदान के दौरान भी साकार होते भी नजर आई. मतदान के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए नजर आए. वहीं संक्रमण से बचाव के लिए मतदाताओं ने मास्क भी लगा रखे थे.
पढ़ेंः पंचायती राज चुनाव: दूसरे चरण में 63.18 फीसदी हुआ मतदान, बागीडोरा पंचायत समिति में सर्वाधिक मतदान
ग्रामीण सियासत की बात करें तो भाजपा के कई दिग्गज चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमाने उतरे हैं. इनमें जिला परिषद सदस्य के लिए पूर्व जिला प्रमुख पुखराज पहाड़िया, पूर्व प्रधान दिलीप पचार, रावत समाज के दिग्गज नेता श्रवण सिंह रावत, जिला सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र सिंह मझेवला और भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा शामिल है, यह सभी जिला प्रमुख के दावेदार हैं. इधर कांग्रेस की बात करें तो जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य के चुनाव में कांग्रेस ने ज्यादातर नए चेहरों पर दांव खेला है. जिला परिषद सदस्य में सुरेश आबड़ और हाल ही में भाजपा का दामन छोड़कर कांग्रेस से जिला परिषद का चुनाव लड़ रहे. राजेंद्र रावत कांग्रेस के जिला प्रमुख के दावेदार माने जा रहे हैं. पंचायत समिति सदस्य के चुनाव में पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर और उनकी पुत्र वधू का चुनाव लड़ रही है.
द्वितीय चरण के मतदान के यह रहे आंकड़े...
- 10:00 बजे तक
- पीसांगन - 12.45%
- श्रीनगर- 12.73%
- अजमेर ग्रामीण- 11.54%
12:00 बजे तक...
- पीसांगन- 24.10%
- श्रीनगर- 26.40%
- अजमेर ग्रामीण-24.86%
- कुल-24.86%
3:00 बजे तक...
- पीसांगन- 43.03%
- श्रीनगर- 44.72%
- अजमेर ग्रामीण-42.50%
- कुल-44.72 %
5:00 बजे तक...
- पीसांगन- 58.92%
- श्रीनगर-58.92%
- अजमेर ग्रामीण-58.67%
- कुल- 58.65 %