अजमेर. जिले में नर्सेज सीधी भर्ती 2018 में 462 पात्र टेंपरेरी बेसेज नर्सेज (यूटीबी) को नियमितीकरण की फिर से उम्मीद जगी है, लेकिन जेएलएन मेडिकल कॉलेज में जॉइनिंग के लिए सुबह 10 बजे एकत्रित हुए यूटीबी नर्सेज का सब्र जवाब दे गया. यूटीबी नर्सेज ने प्राचार्य की सरकारी गाड़ी के आगे धरना दिया. बाद में जेएलएन अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनिल जैन का घेराव किया. इस बीच अधीक्षक को अपनी गाड़ी छोड़ पैदल ही मेडिकल कॉलेज से जाना पड़ा.
अजमेर में नर्सेज की सीधी भर्ती 2018 में पूर्व में टेंपरेरी बेसेज नर्सेज को नियमितीकरण नहीं किया गया था. इनके नियमितीकरण का सरकार से आदेश जेएलएन मेडिकल कॉलेज को गुरुवार को मिल चुका है. मेडिकल कॉलेज में नियमितीकरण को लेकर कार्रवाई जारी है, लेकिन यूटीबी नर्सेज को कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिलने के कारण उन्हें दिन भर इंतजार करना पड़ा. शाम आते आते यूटीबी नर्सेज में रोष व्याप्त हो गया.
जिसके बाद यूटीबी नर्सेज प्राचार्य के सरकारी वाहन के आगे धरने पर बैठ गए. काफी देर धरना देने के बाद जब प्राचार्य आए और गाड़ी में बैठे तो यूटीबी नर्सेज धरने से उठकर एक तरफ हो गए. कुछ देर बाद जब जेएलएन अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनिल जैन आए तो यूटीबी नर्सेज ने उन्हें घेर लिया. जब अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनिल जैन अपने वाहन में बैठ गए तो यूटीबी नर्सेज ने उनके वाहन को घेर लिया और प्रदर्शन किया.
इस बीच राजस्थान नर्सिंग एसोसियेशन के पदाधिकारी भी यूटीबी को समझाने आए, लेकिन यूटीबी नर्सेज ने उन्हें मामले में चुप रहने की हिदायत दे डाली. आक्रोशित यूटीबी नर्सेज नियमितीकरण की कार्रवाई तत्काल चाहते हैं.
पढ़ें- नसीराबाद में CORONA के 10 नए मामले आए सामने, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 96
इधर, मेडिकल कॉलेज प्रशासन यूटीबी नर्सेज को 7 दिन का समय आदेश में होने का हवाला दे रहा है. अपनी मांग पर अड़े यूटीबी नर्सेज ने अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनिल जैन को घेरे रखा आखिरकार उन्हें अपना वाहन कॉलेज परिसर में ही छोड़कर पैदल परिसर से बाहर जाना पड़ा. यूटीबी नर्सेज अपनी मांग पर अड़े हैं. उनका कहना है कि जब तक उन्हें यूटीबी नर्सेज पद से रिलीव कर नियमित नहीं किया जाता है तब तक वह मेडिकल कॉलेज परिसर में ही धरना लगाकर बैठे रहेंगे.