ETV Bharat / city

अजमेर नगर निगम चुनाव: 96 उम्मीदवारों ने लिए नाम वापस, 382 प्रत्याशी मैदान में

अजमेर नगर निगम चुनाव के लिए नाम वापसी के अंतिम दिन कांग्रेस और भाजपा के पदाधिकारी अपने बागी प्रत्याशियों को अपने पक्ष में नामांकन वापस लेने की जद्दोजहद में लगे रहे. चुनाव के लिए कुल 479 उम्मीदवारों ने ताल ठोकी थी, इनमें से 96 निर्दलीय उम्मीदवारों ने मैदान छोड़ दिया है. अब 382 प्रत्याशी मैदान में हैं.

Ajmer Municipal Election, Ajmer Municipal Corporation Election
96 उम्मीदवारों ने लिए नाम वापस
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 10:10 PM IST

अजमेर. नगर निगम चुनाव को लेकर मंगलवार को नाम वापसी का अंतिम दिन था. 3 बजे तक कांग्रेस और भाजपा के पदाधिकारी और प्रत्याशी बागियों को अपने पक्ष में नामांकन वापस लेने की जद्दोजहद में लगे रहे. चुनाव के लिए कुल 479 उम्मीदवारों ने ताल ठोकी थी. इनमें से 96 निर्दलीय उम्मीदवारों ने मैदान छोड़ दिया है. अब 382 प्रत्याशी मैदान में हैं. सभी प्रत्याशियों को कल जिला निर्वाचन विभाग की ओर से सिंबल अलॉट किए जाएंगे.

96 उम्मीदवारों ने लिए नाम वापस

अजमेर नगर निगम चुनाव को लेकर मंगलवार को नाम वापसी का दिन था. टिकट वितरण से नाराज भाजपा और कांग्रेस के खिलाफ कई असंतुष्ट कार्यकर्ताओं ने निर्दलीय ताल ठोक दी थी. इसके बाद से ही दोनों ही पार्टियों के पदाधिकारियों के होश उड़े हुए थे. समझाइश एवं पार्टी के अनुशासन का हवाला देकर कई कार्यकर्ताओं को पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में बैठाने का दौर सोमवार से ही जारी रहा. दोनों ही पार्टियों ने बगावत को थामने के लिए पूरा जोर लगा दिया, लेकिन 96 निर्दलीयों को ही मैदान छुड़वाने में कामयाब हो पाई.

बता दें कि नगर निगम के 80 वार्डों के लिए भाजपा ने 80 और कांग्रेस ने 74 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. चुनाव से पहले वार्ड 29 में भाजपा की उम्मीदवार निर्विरोध होने से भाजपा का खाता भी खुल चुका है. नाम वापसी के बाद जो तस्वीर सामने आई है, उसमें भाजपा और कांग्रेस के 154 उम्मीदवार हैं. वहीं इस बार आरएलपी भी अजमेर शहर में अपनी और राजनैतिक जमीन तैयार करने की कोशिश कर रही है. इसके तहत 11 उम्मीदवार आरएलपी ने भी उतारे हैं. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों के 165 उम्मीदवार मैदान में हैं.

पढ़ें- राजेंद्र राठौड़ ने Tweet कर गहलोत सरकार पर साधा निशाना, कहा- प्रदेश में है जंगलराज

वहीं 217 निर्दलीय उम्मीदवार पार्टी के उम्मीदवारों की गणित बिगाड़ने के लिए मैदान में डटे हैं. वहीं इनमें से कुछ निर्दलीय प्रत्याशी पार्टी के प्रत्याशियों को चुनौती दे रहे हैं. नामांकन वापसी के बाद जो तस्वीर सामने आई है, उससे कहा जा सकता है कि चुनाव काफी रोचक होंगे. वहीं कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवारों की जीत राह भी आसान नहीं होगी.

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि बुधवार को राजनैतिक पार्टियों और निर्दलीय उम्मीदवारों को सिंबल अलॉट किए जाएंगे. निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए सिंबल अलॉट करने के लिए लॉटरी प्रक्रिया अपनाई जाएगी. सिंबल अलॉट होने के पश्चात सूची प्रिंट करवाई जाएगी और उसी हिसाब से ईवीएम मशीनें तैयार होंगी. 28 जनवरी को चुनाव होंगे.

अजमेर. नगर निगम चुनाव को लेकर मंगलवार को नाम वापसी का अंतिम दिन था. 3 बजे तक कांग्रेस और भाजपा के पदाधिकारी और प्रत्याशी बागियों को अपने पक्ष में नामांकन वापस लेने की जद्दोजहद में लगे रहे. चुनाव के लिए कुल 479 उम्मीदवारों ने ताल ठोकी थी. इनमें से 96 निर्दलीय उम्मीदवारों ने मैदान छोड़ दिया है. अब 382 प्रत्याशी मैदान में हैं. सभी प्रत्याशियों को कल जिला निर्वाचन विभाग की ओर से सिंबल अलॉट किए जाएंगे.

96 उम्मीदवारों ने लिए नाम वापस

अजमेर नगर निगम चुनाव को लेकर मंगलवार को नाम वापसी का दिन था. टिकट वितरण से नाराज भाजपा और कांग्रेस के खिलाफ कई असंतुष्ट कार्यकर्ताओं ने निर्दलीय ताल ठोक दी थी. इसके बाद से ही दोनों ही पार्टियों के पदाधिकारियों के होश उड़े हुए थे. समझाइश एवं पार्टी के अनुशासन का हवाला देकर कई कार्यकर्ताओं को पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में बैठाने का दौर सोमवार से ही जारी रहा. दोनों ही पार्टियों ने बगावत को थामने के लिए पूरा जोर लगा दिया, लेकिन 96 निर्दलीयों को ही मैदान छुड़वाने में कामयाब हो पाई.

बता दें कि नगर निगम के 80 वार्डों के लिए भाजपा ने 80 और कांग्रेस ने 74 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. चुनाव से पहले वार्ड 29 में भाजपा की उम्मीदवार निर्विरोध होने से भाजपा का खाता भी खुल चुका है. नाम वापसी के बाद जो तस्वीर सामने आई है, उसमें भाजपा और कांग्रेस के 154 उम्मीदवार हैं. वहीं इस बार आरएलपी भी अजमेर शहर में अपनी और राजनैतिक जमीन तैयार करने की कोशिश कर रही है. इसके तहत 11 उम्मीदवार आरएलपी ने भी उतारे हैं. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों के 165 उम्मीदवार मैदान में हैं.

पढ़ें- राजेंद्र राठौड़ ने Tweet कर गहलोत सरकार पर साधा निशाना, कहा- प्रदेश में है जंगलराज

वहीं 217 निर्दलीय उम्मीदवार पार्टी के उम्मीदवारों की गणित बिगाड़ने के लिए मैदान में डटे हैं. वहीं इनमें से कुछ निर्दलीय प्रत्याशी पार्टी के प्रत्याशियों को चुनौती दे रहे हैं. नामांकन वापसी के बाद जो तस्वीर सामने आई है, उससे कहा जा सकता है कि चुनाव काफी रोचक होंगे. वहीं कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवारों की जीत राह भी आसान नहीं होगी.

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि बुधवार को राजनैतिक पार्टियों और निर्दलीय उम्मीदवारों को सिंबल अलॉट किए जाएंगे. निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए सिंबल अलॉट करने के लिए लॉटरी प्रक्रिया अपनाई जाएगी. सिंबल अलॉट होने के पश्चात सूची प्रिंट करवाई जाएगी और उसी हिसाब से ईवीएम मशीनें तैयार होंगी. 28 जनवरी को चुनाव होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.