अजमेर. प्रदेश में 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह समारोह का समापन सोमवार को किया गया. जिसमें याताययत पुलिस ने लोगो को ट्रैफिक नियमों से रूबरू कराया साथ ही यातायात नियमों को पालन करने के लिए लोगों को इस बारे में जानकारी भी दी. वहीं, इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने यातायात नियमों पर बनाई गई पेंटिंग को भी लोगो के बीच दर्शाया.
पढ़ें: अजमेरः छात्रहितों के मुद्दों को लेकर NSUI ने किया विरोध प्रदर्शन
यातायात नियमों को लेकर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. जिसमें सवाल-जवाब का दौर जारी रहा, वहीं यातायात के समय आने वाले उपकरणों को दिखाकर उनके बारे में सभी से पूछा गया. सही जवाब देने वाले को हेलमेट भेंट कर उससे संबधित नियमों की जानकारी भी दी गई.
ट्रैफिक पुलिस अधिकारी सुनीता गुर्जर ने कहा कि, सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन के मौके पर स्कूली बच्चों के साथ-साथ व्यापारियों व आम लोगों ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. और सभी को यातायात नियमों की जानकारी दी गई.
यह भी पढ़ें: मौसम अपडेट : सर्दी के तीखे तेवर जारी, माउंट आबू में पारा रहा 1 डिग्री सेल्सियस
कार्यक्रम में सफल होने वाले लोगों को हेलमेट देकर सम्मानित किया गया. गुर्जर ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह में ही नहीं बल्कि हर समय हर व्यक्ति को यातायात नियमों का पालन हमेशा करना चाहिए, जिससे सड़क दुर्घटनाएं कम हो सके.