अजमेर. अलवर गेट थाना क्षेत्र स्थित गुलाब बाड़ी में रहने वाले दिव्यांग से विवाह के नाम पर तीन लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. दिव्यांग ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए जिला पुलिस अधीक्षक और अजमेर कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई है.
गुलाब बाड़ी निवासी मनोज लोहार ने बताया, करीब डेढ साल पहले उसकी शादी सवाई माधोपुर निवासी युवती से तीन लाख रुपए लेकर करवाई गई थी. शादी के कुछ समय बाद ही उसकी गैर-मौजूदगी में उसकी पत्नी को ससुराल पक्ष के लोग ले गए. पत्नी को वापस भेजने की एवज में 1 लाख रुपए की एफडी, 50 हजार नकद सहित 2 लाख रुपए की डिमांड कर रहे हैं. जबकि उस पर शादी का ही कर्जा अब तक बाकी है.
यह भी पढ़ें: प्यार के दुश्मन! 'हम दोनों साथ में रहना चाहते हैं और वो हमको अलग करना चाह रहे', सुरक्षा की गुहार
ऐसे में वह यह देने में सक्षम नहीं है. इसकी शिकायत अलवर गेट थाना पुलिस को की गई. उसने पुलिस पर चक्कर कटवाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई नहीं करने की बात कही. वहीं बुधवार को एसपी और कलेक्टर को अपनी पीड़ा बताकर न्याय की गुहार लगाई है.