अजमेर. अलवर गेट थाना पुलिस ने बैटरी चोरी की वारदातों का खुलासा किया है. इस दौरान वाहनों से बैटरी चोरी करने के आरोप में 3 युवकों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपियों ने नारेली में आधा दर्जन बैटरी चोरी की वारदात कबूल की है.
नारेली निवासी पीड़ित मंगल चंद गुर्जर ने 20 जून को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 13 जून को उसका ट्रैक्टर घर के बाहर खड़ा था. देर रात अज्ञात चोर ट्रैक्टर की बैटरी चुरा ले गए. इसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. मामले में अलवर गेट थाना प्रभारी मुकेश चौधरी की ओर से टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई. मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर टीम ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें- जयपुर: बीलवाड़ी घाटी में हुई 40 लाख की लूट का पर्दाफाश, 4 बदमाशों से 17 लाख बरामद
थाना प्रभारी मुकेश चौधरी के अनुसार नारेली में ट्रैक्टर से बैटरी चोरी की शिकायत की पड़ताल करते हुए पुलिस ने केकड़ी के रहने वाले सनी उर्फ संजू वाल्मीकि, किशनगढ़ के अजय कुरेशी और भीलवाड़ा सुभाष नगर के अभिनव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
पहले भी जेल जा चुका है आरोपी
अलवर गेट थाना प्नभारी ने बताया कि सनी उर्फ संजू शातिर अपराधी है और पहले भी चोरी के कई मामलों में लिप्त पाया गया है. गिरोह से चोरी की बैटरियां बरामद कर ली गई हैं. पकडे़ गए गैंग से शहर में बैटरी चोरी की कई वारदातों के खुलासे की संभावना जताई जा रही है.