ETV Bharat / city

अजमेरः गणतंत्र दिवस पर मोतीचूर के 27 हजार लड्डू वितरित करेगा नगर निगम - ajmer news

अजमेर में नगर निगम कार्यालय लड्डू की खुशबू से महक रहा है, दरअसल गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में 27 हजार लड्डू नगर निगम की ओर से बांटे जाएंगे. करीब ढाई लाख की लागत से मोतीचूर के लड्डू नगर निगम परिसर में बनाए जा रहे हैं. नगर निगम हलवाई को ठेका देकर इतनी मात्रा में लड्डू बनाए जा रहे हैं.

ajmer news, rajasthan news, अजमेर में गणतंत्र दिवस, अजमेर नगर निगम कार्यालय , 27 हजार मोतीचूर के लड्डू
27 हजार मोतीचूर के लड्डू
author img

By

Published : Jan 23, 2020, 5:30 PM IST

अजमेर. जिले में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में लड्डुओं से मुंह मीठा करवाने की जिम्मेदारी नगर निगम की है. इसके तहत निगम भवन के पीछे दर्जनों लोग 27 हजार लड्डू बनाने में जुटे हुए हैं. वहीं नगर निगम हलवाई को ठेका देकर इतनी मात्रा में लड्डू बनवाए जा रहे है. वहीं नगर निगम ने अलग से एक कर्मचारी लगाकर डब्बों की पैकिंग करवा कर उन्हें सुरक्षित भी रख लिया है.

27 हजार मोतीचूर के लड्डू होंगे वितरित

नगर निगम के उपायुक्त गजेंद्र सिंह रलावता ने बताया कि पटेल स्टेडियम में 26 जनवरी को आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में 13 हजार लड्डू विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों और उपस्थित लोगों को वितरित किए जाएंगे. इसके अलावा तीन हजार लड्डू केंद्रीय कारागार, 600 लड्डू हाई सिक्योरिटी जेल में वितरित होंगे.

पढ़ेंः गहलोत के बयान पर राठौड़ का पलटवार, कहा- CM साहब पहले अपने गिरेबां में झांकें, दूसरे दलों में ताक-

उन्होंने बताया कि शेष लड्डू नगर निगम के स्थाई और अस्थाई सफाई कर्मचारियों और नगर निगम की अन्य शाखाओं में वितरित किए जाएंगे. साथ ही कहा कि नगर निगम की ओर से मोतीचूर के लड्डू पूरी पारदर्शिता के साथ बनाए जा रहे हैं. लड्डू की गुणवत्ता जांचने के लिए जिला चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की फूड सेफ्टी की टीम ने लड्डू के नमूने भी जांचने के भी लिए हैं.

अजमेर. जिले में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में लड्डुओं से मुंह मीठा करवाने की जिम्मेदारी नगर निगम की है. इसके तहत निगम भवन के पीछे दर्जनों लोग 27 हजार लड्डू बनाने में जुटे हुए हैं. वहीं नगर निगम हलवाई को ठेका देकर इतनी मात्रा में लड्डू बनवाए जा रहे है. वहीं नगर निगम ने अलग से एक कर्मचारी लगाकर डब्बों की पैकिंग करवा कर उन्हें सुरक्षित भी रख लिया है.

27 हजार मोतीचूर के लड्डू होंगे वितरित

नगर निगम के उपायुक्त गजेंद्र सिंह रलावता ने बताया कि पटेल स्टेडियम में 26 जनवरी को आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में 13 हजार लड्डू विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों और उपस्थित लोगों को वितरित किए जाएंगे. इसके अलावा तीन हजार लड्डू केंद्रीय कारागार, 600 लड्डू हाई सिक्योरिटी जेल में वितरित होंगे.

पढ़ेंः गहलोत के बयान पर राठौड़ का पलटवार, कहा- CM साहब पहले अपने गिरेबां में झांकें, दूसरे दलों में ताक-

उन्होंने बताया कि शेष लड्डू नगर निगम के स्थाई और अस्थाई सफाई कर्मचारियों और नगर निगम की अन्य शाखाओं में वितरित किए जाएंगे. साथ ही कहा कि नगर निगम की ओर से मोतीचूर के लड्डू पूरी पारदर्शिता के साथ बनाए जा रहे हैं. लड्डू की गुणवत्ता जांचने के लिए जिला चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की फूड सेफ्टी की टीम ने लड्डू के नमूने भी जांचने के भी लिए हैं.

Intro:अजमेर। नगर निगम कार्यालय लड्डू की खुशबू से महक रहा है दरअसल गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में 27 हजार लड्डू और नगर निगम की ओर से बांटे जाएंगे। करीब ढाई लाख की लागत से मोतीचूर के लड्डू नगर निगम परिसर में बनाए जा रहे हैं।

नगर निगम भवन के पीछे दर्जनों लोग 27 हजार लड्डू बनाने में जुटे हुए हैं। नगर निगम हलवाई को ठेका देखकर इतनी मात्रा में लड्डू बनाए जा रहे हैं। जिससे नगर निगम कार्यालय लड्डू की खुशबू से महक रहा है। नगर निगम के उपायुक्त गजेंद्र सिंह रलावता ने बताया कि पटेल स्टेडियम में 26 जनवरी को आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में 13 हजार लड्डू विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों और उपस्थित लोगों को वितरित किए जाएंगे। इसके अलावा तीन हजार लड्डू केंद्रीय कारागार, 600 लड्डू हाई सिक्योरिटी जेल में वितरित होंगे। शेष लड्डू नगर निगम के स्थाई और अस्थाई सफाई कर्मचारियों, एवं नगर निगम की अन्य शाखाओं में वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि नगर निगम की ओर से मोतीचूर के लड्डू पूरी पारदर्शिता के साथ बनाए जा रहे हैं। लड्डू की गुणवत्ता जांचने के लिए जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की फूड सेफ्टी की टीम ने लड्डू के नमूने भी जांचने के लिए लिए हैं ....
बाइट गजेंद्र सिंह रलावता उपायुक्त नगर निगम

बता दें कि गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में लड्डुओं से मुंह मीठा करवाने की जिम्मेदारी नगर निगम की है। यह और बात है कि जिला स्तरीय मुख्य समारोह में उपस्थित होने वाले विद्यार्थियों और आमजन के हिस्से में दो लड्डू और अफसरों एवं पार्षदों के हिस्से में आधा किलो लड्डू आएंगे। बकायदा इसके लिए नगर निगम ने अलग से एक कर्मचारी लगाकर डब्बो की पैकिंग करवा कर उन्हें सुरक्षित भी रख लिया है।




Body:प्रियांक शर्मा
अजमेर


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.