अजमेर. जिले में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में लड्डुओं से मुंह मीठा करवाने की जिम्मेदारी नगर निगम की है. इसके तहत निगम भवन के पीछे दर्जनों लोग 27 हजार लड्डू बनाने में जुटे हुए हैं. वहीं नगर निगम हलवाई को ठेका देकर इतनी मात्रा में लड्डू बनवाए जा रहे है. वहीं नगर निगम ने अलग से एक कर्मचारी लगाकर डब्बों की पैकिंग करवा कर उन्हें सुरक्षित भी रख लिया है.
नगर निगम के उपायुक्त गजेंद्र सिंह रलावता ने बताया कि पटेल स्टेडियम में 26 जनवरी को आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में 13 हजार लड्डू विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों और उपस्थित लोगों को वितरित किए जाएंगे. इसके अलावा तीन हजार लड्डू केंद्रीय कारागार, 600 लड्डू हाई सिक्योरिटी जेल में वितरित होंगे.
पढ़ेंः गहलोत के बयान पर राठौड़ का पलटवार, कहा- CM साहब पहले अपने गिरेबां में झांकें, दूसरे दलों में ताक-
उन्होंने बताया कि शेष लड्डू नगर निगम के स्थाई और अस्थाई सफाई कर्मचारियों और नगर निगम की अन्य शाखाओं में वितरित किए जाएंगे. साथ ही कहा कि नगर निगम की ओर से मोतीचूर के लड्डू पूरी पारदर्शिता के साथ बनाए जा रहे हैं. लड्डू की गुणवत्ता जांचने के लिए जिला चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की फूड सेफ्टी की टीम ने लड्डू के नमूने भी जांचने के भी लिए हैं.