अजमेर. अजमेर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. जिले में प्रतिदिन 20 से अधिक कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं. इनमें आम ही नहीं खास लोग भी कोरोना संक्रमण का शिकार बन रहे है. ज्यादातर लोग अपने नजदीकी व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने की वजह से इसकी चपेट में आ रहे हैं. अजमेर में पूर्व मंत्री अनिता भदेल के बाद अब नगर निगम के पूर्व मेयर और उनके एक परिजन सहित 26 कोरोना संक्रमित हुए हैं.
बता दें कि, कोरोना की जद में अब खास लोग भी आ रहे हैं. पूर्व मंत्री अनिता भदेल और उनके पीए के बाद अब नगर निगम के पूर्व मेयर कमल बाकोलिया और उनके एक परिजन पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही जेएलएन अस्पताल के एक रेजीडेंट डॉक्टर सहित 26 मरीज कोरोना से संक्रमित मिले हैं.
जेएलएन मेडिकल कॉलेज के सहायक प्राचार्य डॉ. संजीव महेश्वरी ने बताया कि, नए संक्रमित मरीजों में राहत की बात यह है कि, कोई गंभीर नहीं है. उन्होंने बताया कि, ज्यादात्तर मरीज अपने किसी नजदीकी व्यक्ति के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं. साथ ही बताया कि, नए मरीजों में जेएलएन अस्पताल का एक रेजीडेंट चिकित्सक भी है.
अब तक जेएलएन अस्पताल से कुल 22 चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित हो चुके हैॆ. उन्होंने बताया कि, जेएलएन अस्पताल में 19 मरीज उपचारत है. वहीं नई गाइडलाइन के अनुसार जिन मरीजों में लक्षण नहीं दिख रहे है उन्हें कोविड केयर सेंटर या होम आइसोलेट किया जा रहा है.
ये पढ़ें: कोरोना के लिए कार्यों में गहलोत सरकार ने चवन्नी भी खर्च की हो तो बताएंः अरुण चतुर्वेदी
बता दें कि, अजमेर जिले में शुक्रवार शाम तक कुल 725 कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं. जिनमें से 345 लोगों को पूरी तरह ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं 27 लोगों की अब तक कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. वहीं शुकवार को पाए गए 26 नए मरीजों में अजमेर शहर से 16, ब्यावर 2, नसीराबाद 5, सरवाड़ से 1 और किशनगढ़ से 2 केस सामने आए हैं.