अजमेर. शहर के मांगलियावास थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 8 पर केसरपुरा पुलिया के पास मंगलवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. लोक सेवा परिवहन बस और ट्रेलर की टक्कर में 2 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना में 10 से ज्यादा लोग घायल होने की सूचना मिली है.
जानकारी के अनुसार केसरपुरा पुलिया से पहले जयपुर गोल्डन होटल के सामने देर रात लगभग 1 बजे अजमेर से जैसलमेर जा रही लोक परिवहन सेवा की बस अचानक आगे चल रहे टेलर से जा टकराई. ब्यावर से पहले मांगलियावास के पास तेज रफ्तार बस ने आगे चल रहे ट्रेलर में टक्कर मार दी. बस में 30 से 35 यात्री सवार थे.
ये पढ़ें: जयपुरः हुक टूटने से पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली, 1 की मौत 6 घायल
दुर्घटना में बस में सवार 2 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. 10 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. दुर्घटना की सूचना पर हाईवे पेट्रोलिंग आरपीओ फूल सिंह और शिवलाल सिंह मौके पर पहुंचे. पेट्रोलिंग टीम ने हाईवे एंबुलेंस 108 वाहन को सूचना दी. ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस और हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने मृतकों और घायलों को अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया गया.
ये पढ़ें: सीकर में कार-ट्रक में भिड़ंत, एक ही परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत
वहीं सरपंच शक्ति सिंह रावत अपनी टीम के साथ देर रात तक यात्रियों की सुविधा के लिए जुटे रहे. दुर्घटना की सूचना पर मांगलियावास थानाधिकारी रामचंद्र कुमावत भी जाब्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. वहीं 4 बजे तक हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को क्रेन की सहायता से सड़क से हटाने का कार्य किया. पुलिस के अनुसार फिलहाल मृतकों और घायलों की पहचान नहीं हो पाई है.