पुष्कर (अजमेर). पुष्कर थाना क्षेत्र में आए दिन विद्युत डीपी और तेल चोरी की वारदातें घट रही थी, जिसके चलते जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा के निर्देशों पर पुष्कर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें, आरोपी आदतन अपराधी हैं, जिन पर पूर्व में 10 से अधिक मामले लंबित चल रहे हैं.
जिला पुलिस कप्तान जगदीश चंद्र शर्मा के निर्देश पर टीम गठित कर पुष्कर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए क्षेत्र भर में मुखबिर मामूल किए. साथ ही क्षेत्र के कबाड़ी का सामान बेचने वाली दुकानों पर पूछताछ की गई. शंका के आधार पर पुष्कर पुलिस ने थाना अंतर्गत गनाहेड़ा निवासी धारा सिंह ओर चावंडिया ग्राम निवासी सुमेर सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें आरोपियों ने थाना अंतर्गत विद्युत डीपी और तेल चोरी की 10 वारदातें कबूल की है.
यह भी पढ़ें: CID क्राइम ब्रांच की चित्तौड़गढ़ में बड़ी कार्रवाई, साढे पांच किलो अफीम के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
पुष्कर थाना प्रभारी राजेश मीणा ने बताया, आरोपी आदतन अपराधी हैं. इन पर विभिन्न थाना क्षेत्र में 10 से अधिक मुकदमें पूर्व से दर्ज हैं. पूछताछ के दौरान आरोपियों से 25 लीटर चोरी किया ईंधन भी बरामद किया गया है. फिलहाल, आरोपियों से जुड़े विक्रय तंत्र को खंगाला जा रहा है. जल्द ही डीपी ओर तेल चोरी से जुड़े पूरे गिरोह का खुलासा किया जाएगा. पुष्कर पुलिस द्वारा गठित टीम में सुनील, अमित, हेमाराम, हिम्मत और जितेंद्र शामिल रहे.