अजमेर. अलवर गेट थाने में एक बार फिर ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. यहां पीड़ित युवती ने जानकारी देते हुए बताया कि 85097 53926 नंबरों से उसके पास कॉल आया और कॉलर ने पीड़िता को कहा कि वह बाजार ऑफिस से बोल रहा है.
पीड़िता नीलम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलर ने कहा कि उन्होंने लोन के लिए अप्लाई किया था. जहां उसने लोन की रकम को वॉलेट मनी में भेजने की बात कहा. कॉलर ने पीड़िता से मोबाइल पर आए ओटीपी नंबर पूछे ओटीपी नंबर देते ही पीड़िता के खाते में से एक बार 10 हजार तो दूसरी बार 3 हजार 200 रुपए की रकम निकल गई. इस दौरान पीड़िता के खाते से कुल 13 हजार 200 रुपए की रकम की निकलने का मामला सामने आया है.
पीड़िता नीलम शर्मा ने खाते में से पैसे निकलने के बाद अलवर गेट थाना पुलिस पहुंची. यहां पीड़िता ने अज्ञात युवक के खिलाफ ऑनलाइन फ्रॉड का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने ऑनलाइन ठगी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है कि पैसे किसकी ओर से और कहां से पैंसे निकाले गए हैं. इस पर अलवर गेट थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें- सूचना केंद्र परिसर में सार्वजनिक पार्किंग बनाए जाने का हो रहा विरोध
ऑनलाइन ठगी के बढ़े मामले
बता दें कि लगातार साइबर क्राइम और ऑनलाइन ठगी के मामलों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. यहां गूगल पे, फोन पे और पेटीएम वॉलेट के नाम पर लोगों को झांसा देकर उनके साथ फ्रॉड कर खाते से मोटी रकम निकालने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जिला पुलिस की ओर से बार-बार लोगों को साइबर क्राइम में हुए ऑनलाइन ठगी के प्रति जागरूक करने के बाद भी लगातार इस तरह की वारदातें सामने आ रही है.