अजमेर. जिले में कोरोना की दस्तक लगातार जारी है. जिले के समीप पुष्कर से 13 नए मामले सामने आए हैं. यह सभी लोग शादी समारोह में सम्मिलित हुए थे. जिसके बाद लगभग 34 लोगों की सैंपलिंग ली गई थी. जिसमें से 13 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
कोविड-19 प्रभारी डॉ. संजीव माहेश्वरी ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार कोरोना का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. सबसे बड़ा कारण यही है कि लोग अब तक लापरवाही कर रहे हैं. नियमों की कोई पालना नहीं की जा रही. इसलिए लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. अब तक कोरोना संक्रमण कि कोई वैक्सीन नहीं बनाई गई है लोगों को समझना पड़ेगा और एहतियात के साथ जीवन जीने की जरूरत है. अगर लोग लापरवाही करेंगे तो कोरोना संक्रमित होना निश्चित है.
जरूरी नहीं मास्क N-95 , गमछा भी करेगा आपकी सुरक्षा
माहेश्वरी ने कहा कि जरूरी नहीं कि हर व्यक्ति N-95 मास्क का ही उपयोग करें. साधारण कपड़ा /गमछा भी पूरी तरह से उसकी सुरक्षा कर सकता है. सबसे ज्यादा जरूरी यह है कि आप गमछे का उपयोग किस तरह से कर रहे हैं.
पढ़ेंः अजमेर में कोरोना के चलते गुरु पूर्णिमा का रंग पड़ा फीका
इसके साथ ही एयरबोर्न को लेकर माहेश्वरी ने कहा कि अभी तक ऐसा कोई मामला नहीं आया है कि कोरोना के मामले इस कारण से बढ़ रहे हो. इसके अलावा उन्होंने कहा कि ज्यादा लोगों के संपर्क में ना जाए.
15 मिनट संक्रमित व्यक्ति के पास हुए खड़े तो होंगे संक्रमित
माहेश्वरी ने यह भी कहा कि अगर किसी शादी समारोह में आप किसी भी व्यक्ति के पास अगर वह व्यक्ति संक्रमित है. उसके पास 15 मिनट से अधिक समय तक आप खड़े रहते हैं. तो आप निश्चित रूप से संक्रमण का शिकार होंगे. लेकिन आप किसी भी एक जगह पर 5 मिनट से ज्यादा नहीं रुकते हैं तो किसी भी हालत में आप संक्रमण के शिकार नहीं होंगे.