अजमेर. जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा साहब की दरगाह में जियारत के लिए एक शख्स ने रात के अंधेरे में कोतवाली थाना क्षेत्र की दो दुकानों से लाखों रुपए के मोबाइल पार्टस चुरा लिए. उक्त शख्स को पुलिस की टीम ने दबोच लिया और चोरी गए 12 लाख से अधिक के माल को भी बरामद कर लिया है.
कोतवाली थानाधिकारी शमशेर खान ने बताया कि कैसरबाग चौकी के पास स्थित अमर प्लाजा कांपलेक्स में 31 अक्टूबर को मोबाइल के दो सर्विस सेंटर में चोरी की वारदात हुई थी. इस चोरी की वारदात को चुनौती मानकर पुलिस की टीम ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए मुंबई निवासी अब्दुल को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है.
उन्होंने बताया कि अब्दुल यहां ख्वाजा साहब की दरगाह जियारत के लिए आया था और जियारत के बाद उसने सर्विस सेंटर से बारह से पंद्रह लाख रुपए के मोबाइल, लैपटॉप और पार्ट्स चुरा लिए थे. पुलिस की टीम ने आरोपी से चोरी गया शत प्रतिशत माल जब्त कर लिया है. कार्रवाई करने वाली टीम में हैड कांस्टेबल हबीब खान, प्रभात कुमार, कांस्टेबल शुभम चौधरी, सुरेश चौधरी, गजेंद्र सहित अन्य शामिल रहे.
पढ़ें- अजमेर डिस्कॉम का बड़ा फैसला...प्रतापगढ़ वृत्त के सभी सब-डिवीजनों की मटेरियल उपयोग की होगी ऑडिट
अजमेर के कंचन नगर में भी हुई चोरी...
अजमेर के रामगंज थाना इलाका स्थित कंचन नगर में चोरी की वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालात ये है कि इस इलाके में पिछले 11 अक्टूबर से लगातार चोरियां हो रही है और पुलिस अब तक किसी भी चोर तक नहीं पहुंच पाई है. वहीं, अज्ञात चोरों ने एक बार फिर कंचन नगर दौरे में छगनलाल बालोतरा के मकान में किराएदार कमल किशोर के मकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.
कमल किशोर की पत्नी मीनाक्षी देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि घर में रखे 5,000 की नकदी चांदी की पायजेब चोर लेकर फरार हो गए. वहीं, पुलिस को घटना की भी सूचना दे दी गई है, लेकिन अब तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है.