कोलकाता: भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार ने रविवार को कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन की दरकार है क्योंकि ऋण की मांग मंद पड़ गई है. हालांकि अर्थव्यवस्था में कर्ज की मांग का अभाव है लेकिन आपूर्ति पक्ष को लेकर कोई रोक नहीं है क्योंकि सार्वजनिक बैंकों के पास काफी पूंजी है.
रजनीश कुमार ने मीडिया से कहा, "अर्थव्यवस्था में कर्ज की मांग कमजोर है. अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन की जरूरत है."
एसबीबाई प्रमुख यहां के बहुस्तरीय परामर्श कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे जिसमें बैंक के इस क्षेत्र के शाखा प्रबंधकों ने हिस्सा लिया.
ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने भूटान में रुपे कार्ड का किया उद्धाटन
मानसून के सकारात्मक प्रभाव की उम्मीद करते हुए उन्होंने कहा, "आपूर्ति के पक्ष में कोई कमी नहीं है. कमोबेस सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के पास पर्याप्त पूंजी है और बैंक रेट भी कम है."