करौली. जिले के सपोटरा कस्बे में शुक्रवार को मुख्य सड़क मार्ग पर जलभराव की समस्या को लेकर युवाओं ने प्रदर्शन किया. पानी निकासी की मांग को जिला कलेक्टर के नाम उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश मीणा को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में समस्या का समाधान करने की मांग की गई है.
युवा कांग्रेस विधानसभा सपोटरा अध्यक्ष मनकेश मीणा कानापुरा ने बताया कि सपोटरा की मुख्य सड़कों पर जलभराव की समस्या बहुत लंबे समय से चली आ रही है. जिसके कारण यहां पर कई बार हादसे भी हो चुके हैं.
पढ़ें: जोधपुर: शहर में नए सिरे से कंटेनमेंट जोन बनाने जाएंगे, ड्रोन से हाई रिस्क वाले इलाकों पर निगरानी
बरसात के मौसम में कस्बे की मुख्य सड़क पर लोकेश नगर तिराहे से पुलिस थाने तक दो-दो फीट पानी भर जाता है. जिसके कारण आमजन को आवागमन में बड़ी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. वही सड़क पर बने हुए गड्ढों के कारण दुपहिया वाहन चालक आए दिन चोटिल होते हैं.
यह भी पढ़ें: SPECIAL: अब परिवहन विभाग से खत्म होगा इंस्पेक्टर राज, टोल प्लाजा पर लगेगा ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर सिस्टम
जिससे बड़ा हादसा होने की संभावना बनी रहती है. युवाओं ने बताया कि क्षेत्र के लेदिया गांव में भी विगत दिनों पानी में डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई थी. उपखंड क्षेत्र के युवाओं ने पानी की समस्या का स्थाई समाधान करते हुए, कस्बे के बंद पड़े नाले को खुलवाने की मांग की है. इस पर उपखंड अधिकारी ने शीघ्र ही पानी निकासी की समस्या को हल करने का आश्वासन दिया है.