तारानगर (चूरू). राजगढ़ में एक 9 वर्षीय बच्चे की गन्दे पानी के नाले में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई. अभी लोग बच्चे के साथ हुए हादसे से उभरे भी नही थें कि शाम होते-होते जिले के तारानगर में एक युवक के नहर में डूबने की सूचना मिली. इसके बाद तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और नहर में डूबे युवक को ढूंढने का प्रयास आरम्भ किया गया. देर रात तक युवक की बॉडी नहीं मिलने पर परिजनों की हालत खराब हो रही थी.
जानकारी अनुसार कल शाम तीन युवक, जिसमे दो युवक रिश्ते में चचेरे भाई और एक अन्य रिश्तेदार था, नहर किनारे घूमने के लिए गए थे. इसी बीच एक युवक नहर में गिर गया. उसे बचाने दूसरे युवक भी पानी में घुसा. पानी अधिक होने की वजह से एक युवक गहरे पानी मे चला गया. दो युवक तो किसी तरह बाहर निकल गए, लेकिन एक नहीं निकल पाया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को पानी मे ढूंढने का प्रयास किया गया, युवक को खोजने में असफल रहे. अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू रोकना पड़ा.
यह भी पढ़ें- बीकानेर खुदकुशी मामला : पिता ने दो विवाहित बेटियों के साथ जहर खाकर दी जान, नसें भी कटी मिलीं, दूसरी बेटी का इलाज जारी
वहीं आज सुबह जल्दी ही फिर अभियान चालू किया गया और गोताखोर सुबह से ही प्रयास करने लगे. करीब 16 घण्टे के प्रयासों के बाद घटना स्थल से करीब100 फुट दूर युवक का शव मिला, जिसे पानी से बाहर निकलवाकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया गया.