अलवर. पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने जिले में अवैध हत्यारों के खिलाफ धरपकड़ अभियान शुरू किया है. इसके तहत अलवर सदर थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक हथियार लेकर घूम रहा है. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को गिरफ्तार किया. छानबीन में युवक के पास एक देशी कट्टा मिला. पुलिस द्वारा युवक को गिरफ्तार (Arrested) कर थाने लाया गया.
पुलिस का कहना है कि आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है कि वह देशी कट्टा (native pistol) कहां से लेकर आया और इसे लेकर किस वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहा था. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय (Court) में पेश किया, जहां से न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया है.
सदर थानाधिकारी महेश शर्मा ने बताया कि मुखबिर से सचना मिली कि एक युवक ककराली रेलवे फाटक पर देशी कट्टा लेकर खड़ा है और किसी वारदात की फिराक में घूम रहा है. इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मुखबीर के बताए अनुसार युवक को जैसे ही पकड़ने का प्रयास किया, तो युवक ने पुलिस को देख कर भागने लगा. इस पर पुलिस द्वारा उसे कुछ दूरी पर ही पकड़ लिया गया.
यह भी पढ़ें- तारीफ ऐसी कि मंद-मंद मुस्कुरा पड़े मुख्यमंत्री, इस IAS अधिकारी ने गहलोत को बता डाला राजस्थान का 'भगीरथ'
पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम जुनेद उर्फ जुन्ना निवासी ककराली थाना सदर का रहने वाला बताया है. इस दौरान उसकी तलाशी ली गई, तो उसके कब्जे से एक देशी कट्टा मिला. आरोपी को आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर देशी कट्टा बरामद कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि इस आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि यह देशी कट्टा कहां से लेकर आया और किस घटना को अंजाम देने के लिए यह कट्टा लेकर घूम रहा था.