ETV Bharat / briefs

करौली: 15 सालों के अतिक्रमण पर चला 'पीला पंजा' - सपोटरा उपखंड

करौली में शनिवार को दंबगों ने बीते 15 साल से सरकारी भवन पर किए हुए अतिक्रमण को प्रशासन ने JCB से हटाने की बड़ी कार्रवाई की है. प्रशासन की ओर से अचानक से की गई इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है.

करौली न्यूज, राजस्थान न्यूज, Karauli News, rajasthan news
जिला प्रशासन का पीला पंजा, अवैध अतिक्रमण हुआ ध्वस्त
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 8:16 PM IST

करौली. जिले के सपोटरा की झोपड़ी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के चारों तरफ गांव के दबंग परिवारों की ओर से पिछले 15 सालों से किए हुए अतिक्रमण को प्रशासन ने शनिवार को जेसीबी से हटाने की बड़ी कार्रवाई की है. दबंग लोगों की तरफ से गांव के सरकारी स्कूल, आंगनबाड़ी और देवस्थान की भूमी पर अतिक्रमण को जेसीबी चलाकर अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराया गया.

प्रशासन की ओर से अचानक से की गई इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है. विकास अधिकारी मेघराज मीणा ने बताया कि सपोटरा उपखंड से एक किलोमीटर दूर सपोटरा की झोपड़ी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय,आंगनबाड़ी केंद्र, और देवस्थान पर चारों तरफ से दंबगों की ओर से अतिक्रमण करने की लंबे समय से शिकायत मिल रही थी.

जिस पर पूर्व में अतिक्रमणकारियों को नोटिस भी जारी किए जा चुके थे. लेकिन अतिक्रमणकारियों ने नोटिस को नजरअंदाज करते हुए अतिक्रमण को नहीं हटाया था. जिसके बाद ग्राम पंचायत की तरफ से नोटिस देने के बाद भी अतिक्रमणकारियों के बुलंद हौसले बने हुए थे.

पढ़ें: विधायक मदन दिलावर ने हाईकोर्ट में दाखिल की यचिका, बसपा विधायकों के विलय को रद्द करने की मांग

प्रशासन से बेखौफ होकर पक्का निर्माण कर रहे थे. जिस पर जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग के आदेशानुसार कार्रवाई करते हुए विद्यालय के चारों तरफ किए हुए अतिक्रमण को जेसीबी से ध्वस्त कर अतिक्रमण हटाने की कारवाई की गई. इस दौरान सपोटरा तहसीलदार विष्णु कुमार भारद्वाज, पुलिस निरीक्षक हरजी लाल यादव, पटवारी जसवंत सिंह, ग्राम सचिव रामखिलाड़ी मीना, मनोज पाराशर, सहित भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी रही.

करौली. जिले के सपोटरा की झोपड़ी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के चारों तरफ गांव के दबंग परिवारों की ओर से पिछले 15 सालों से किए हुए अतिक्रमण को प्रशासन ने शनिवार को जेसीबी से हटाने की बड़ी कार्रवाई की है. दबंग लोगों की तरफ से गांव के सरकारी स्कूल, आंगनबाड़ी और देवस्थान की भूमी पर अतिक्रमण को जेसीबी चलाकर अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराया गया.

प्रशासन की ओर से अचानक से की गई इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है. विकास अधिकारी मेघराज मीणा ने बताया कि सपोटरा उपखंड से एक किलोमीटर दूर सपोटरा की झोपड़ी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय,आंगनबाड़ी केंद्र, और देवस्थान पर चारों तरफ से दंबगों की ओर से अतिक्रमण करने की लंबे समय से शिकायत मिल रही थी.

जिस पर पूर्व में अतिक्रमणकारियों को नोटिस भी जारी किए जा चुके थे. लेकिन अतिक्रमणकारियों ने नोटिस को नजरअंदाज करते हुए अतिक्रमण को नहीं हटाया था. जिसके बाद ग्राम पंचायत की तरफ से नोटिस देने के बाद भी अतिक्रमणकारियों के बुलंद हौसले बने हुए थे.

पढ़ें: विधायक मदन दिलावर ने हाईकोर्ट में दाखिल की यचिका, बसपा विधायकों के विलय को रद्द करने की मांग

प्रशासन से बेखौफ होकर पक्का निर्माण कर रहे थे. जिस पर जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग के आदेशानुसार कार्रवाई करते हुए विद्यालय के चारों तरफ किए हुए अतिक्रमण को जेसीबी से ध्वस्त कर अतिक्रमण हटाने की कारवाई की गई. इस दौरान सपोटरा तहसीलदार विष्णु कुमार भारद्वाज, पुलिस निरीक्षक हरजी लाल यादव, पटवारी जसवंत सिंह, ग्राम सचिव रामखिलाड़ी मीना, मनोज पाराशर, सहित भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.