ETV Bharat / briefs

कलेक्टर कक्ष के बाहर पानी को लेकर महिलाओं का हंगामा, 3 महिलाओं सहित चार जने हिरासत में - कलेक्टर जगरूप सिंह यादव

जयपुर जिला कलेक्टर जगरुप सिंह यादव के पास पानी की किल्लत झेल रही महिलाएं अपनी समस्या और पीड़ा लेकर ज्ञापन देने पहुंची. लेकिन इस दौरान पीने के पानी की मांग करते करते महिलाओं का हंगामा उन पर ही भारी पड़ गया. कलेक्टर ने महिलाओं को गिरफ्तातार करने के लिए कह दिया. जिसके बाद शांतिभंग में 3 महिलाओं सहित 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.

हंगामा महिलाओं को पड़ा भारी
author img

By

Published : Jun 10, 2019, 9:38 PM IST

जयपुर. पेयजल किल्लत से जूझ रही महिलाओं को अपनी मांग कलेक्टर तक पहुंचाना उस वक्त भारी पड़ गया. जब जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में पानी की गुहार लगाने पहुंची महिलाओं को जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने पुलिस हिरासत में भिजवा दिया. दरअसल, मुरलीपुरा इलाके के पवनपुरी कॉलोनी से 20 से ज्यादा लोग सोमवार को जिला कलेक्टर से पानी की मांग को लेकर पहुंचे थे.

शांतिभंग में महिलाओं को किया गिरफ्तार
पवनपुरी में कई सालों से पानी की किल्लत हो रही है और लोग कई बार में प्रदर्शन भी कर चुके हैं. लेकिन सोमवार तक पानी की किल्लत दूर करने के लिए कुछ नहीं किया. तो पानी की किल्लत को दूर करने को लेकर महिलाएं और पुरुष जिला कलेक्टर से गुहार लगाने आए थे. बाद में महिलाओं को शांतिभंग में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया और जमानत पर छोड़ दिया.

कलेक्टर जगरूप सिंह यादव को आया गुस्सा
हुआ यूं कि पुलिस ने महिलाओं और दो पुरुषों को कलेक्टर कक्ष में ज्ञापन देने के लिए अंदर आने दिया. लेकिन एक महिला ने कलेक्टर के पीएसओ को धक्का देकर जबरदस्ती गेट खोल लिया और कुछ महिलाओं को अंदर ले लिया. महिला की इस हरकत पर जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव को गुस्सा आ गया और उन्होंने महिलाओं को अच्छा व्यवहार करने की नसीहत दी. ज्ञापन लेकर कलेक्टर ने महिलाओं बाहर भेज दिया.

पानी की मांग को लेकर महिलाओं का हंगामा
इसके बाद महिलाओं ने कलेक्टर कक्ष के बाहर हंगामा किया और पानी की मांग की गुहार को लेकर हंगामा करने लगी. उनकी आवाज कलेक्टर के कक्ष में अंदर तक पहुंच गई. इसके बाद कलेक्टर नाराज हो गए और अपनी सीट से उठकर बाहर आ गए. उन्होंने बाहर आकर महिलाओं को डांटा और पुलिस को बाहर ले जाने के लिए कहा. हंगामा कर रही महिलाओं को जिला कलेक्टर ने उन्हें गिरफ्तार करवाने की भी चेतावनी दी.

उन्होंने कहा कि सभी महिलाओं को गिरफ्तार करें. उस समय कोई भी महिला पुलिस मौके पर मौजूद नहीं थी. इसके बाद सीआई को बुलाया गया और उनके साथ महिला पुलिसकर्मी भी पहुंची. तब तक महिलाएं नीचे आ चुकी थी. पुलिस ने 3 महिलाओं और एक पुरुष को हिरासत में ले लिया. पुलिस उन्हें बनीपार्क थाने में ले गई. सूत्रों के अनुसार सभी को कोर्ट में पेश कर दिया गया.

हंगामा महिलाओं को पड़ा भारी

कलेक्टर बोले- FIR दर्ज करें और कार्रवाई करें
जिला कलेक्टर यादव ने कहा कि जो भी इन्हें लेकर आया था, उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करें और कार्रवाई करें. इसके बाद एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह भी मौके पर पहुंचे और पुलिसकर्मियों से पूरी जानकारी ली. उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर जिला कलेक्टर जागरूप सिंह यादव से भी मुलाकात की.

पानी की किल्लत झेल रही महिलाओं ने बताई अपनी पीड़ा
बैनाड़ रोड पर बालाजी कॉलेज के पास रहने वाली महिला ने बताया कि हमारी कॉलोनी में 5 साल से पानी नहीं आ रहा है. प्रशासन को भी कई बार अवगत कराया. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. कई बार प्रदर्शन भी किया. लेकिन आज तक पानी नहीं पहुंचा है. थक हार कर पानी की गुहार लगाने कलेक्टर साहब के पास आए थे. वहीं एक अन्य महिला ने कहा कि कई सालों से वहां पानी नहीं आ रहा है और अब टैंकर भी नहीं आते. बिना पानी के कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. कई बार शिकायत भी की लेकिन अधिकारी कुछ करते ही नहीं है.

कलेक्टर को सीट से उठाकर आना पड़ा
कलेक्टर कक्ष के बाहर महिलाओं का हंगामा इतना बढ़ गया कि जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव सीट को अपनी सीट से उठकर कर बाहर आना पड़ा. उन्होंने भी महिलाओं को समझाने की कोशिश की. इस दौरान कोई महिला नहीं मानी, जिसेक बाद कलेक्टर ने उन्हें गिरफ्तार करने की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट के गेट बंद कर दो और पुलिस को बुला लो. सीआई को भी कई बार फोन किया गया. कलेक्टर ने कहा कि यह कलेक्टर का ऑफिस है, महिलाएं बदतमीजी कर रही हैं. कलेक्टर कुछ दूरी तक महिलाओं के पीछे पीछे भी गए.

कलेक्टर से मिलने का नहीं है शौक
कलेक्टर से पानी की गुहार लगाने आई महिलाओं ने कहा कि हमें कलेक्टर से मिलने का शौक नहीं है. लेकिन, किसी ने बताया कि हमारी बात कलेक्टर साहब सुनेंगे. इसलिए हम लोग यहां आए हैं. महिलाओ ने कहा कि 3 किलोमीटर भीषण गर्मी में पैदल चलकर यहां पहुंचे हैं, लेकिन कलेक्टर ने भी हमारी बात नहीं सुनी.

जयपुर. पेयजल किल्लत से जूझ रही महिलाओं को अपनी मांग कलेक्टर तक पहुंचाना उस वक्त भारी पड़ गया. जब जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में पानी की गुहार लगाने पहुंची महिलाओं को जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने पुलिस हिरासत में भिजवा दिया. दरअसल, मुरलीपुरा इलाके के पवनपुरी कॉलोनी से 20 से ज्यादा लोग सोमवार को जिला कलेक्टर से पानी की मांग को लेकर पहुंचे थे.

शांतिभंग में महिलाओं को किया गिरफ्तार
पवनपुरी में कई सालों से पानी की किल्लत हो रही है और लोग कई बार में प्रदर्शन भी कर चुके हैं. लेकिन सोमवार तक पानी की किल्लत दूर करने के लिए कुछ नहीं किया. तो पानी की किल्लत को दूर करने को लेकर महिलाएं और पुरुष जिला कलेक्टर से गुहार लगाने आए थे. बाद में महिलाओं को शांतिभंग में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया और जमानत पर छोड़ दिया.

कलेक्टर जगरूप सिंह यादव को आया गुस्सा
हुआ यूं कि पुलिस ने महिलाओं और दो पुरुषों को कलेक्टर कक्ष में ज्ञापन देने के लिए अंदर आने दिया. लेकिन एक महिला ने कलेक्टर के पीएसओ को धक्का देकर जबरदस्ती गेट खोल लिया और कुछ महिलाओं को अंदर ले लिया. महिला की इस हरकत पर जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव को गुस्सा आ गया और उन्होंने महिलाओं को अच्छा व्यवहार करने की नसीहत दी. ज्ञापन लेकर कलेक्टर ने महिलाओं बाहर भेज दिया.

पानी की मांग को लेकर महिलाओं का हंगामा
इसके बाद महिलाओं ने कलेक्टर कक्ष के बाहर हंगामा किया और पानी की मांग की गुहार को लेकर हंगामा करने लगी. उनकी आवाज कलेक्टर के कक्ष में अंदर तक पहुंच गई. इसके बाद कलेक्टर नाराज हो गए और अपनी सीट से उठकर बाहर आ गए. उन्होंने बाहर आकर महिलाओं को डांटा और पुलिस को बाहर ले जाने के लिए कहा. हंगामा कर रही महिलाओं को जिला कलेक्टर ने उन्हें गिरफ्तार करवाने की भी चेतावनी दी.

उन्होंने कहा कि सभी महिलाओं को गिरफ्तार करें. उस समय कोई भी महिला पुलिस मौके पर मौजूद नहीं थी. इसके बाद सीआई को बुलाया गया और उनके साथ महिला पुलिसकर्मी भी पहुंची. तब तक महिलाएं नीचे आ चुकी थी. पुलिस ने 3 महिलाओं और एक पुरुष को हिरासत में ले लिया. पुलिस उन्हें बनीपार्क थाने में ले गई. सूत्रों के अनुसार सभी को कोर्ट में पेश कर दिया गया.

हंगामा महिलाओं को पड़ा भारी

कलेक्टर बोले- FIR दर्ज करें और कार्रवाई करें
जिला कलेक्टर यादव ने कहा कि जो भी इन्हें लेकर आया था, उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करें और कार्रवाई करें. इसके बाद एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह भी मौके पर पहुंचे और पुलिसकर्मियों से पूरी जानकारी ली. उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर जिला कलेक्टर जागरूप सिंह यादव से भी मुलाकात की.

पानी की किल्लत झेल रही महिलाओं ने बताई अपनी पीड़ा
बैनाड़ रोड पर बालाजी कॉलेज के पास रहने वाली महिला ने बताया कि हमारी कॉलोनी में 5 साल से पानी नहीं आ रहा है. प्रशासन को भी कई बार अवगत कराया. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. कई बार प्रदर्शन भी किया. लेकिन आज तक पानी नहीं पहुंचा है. थक हार कर पानी की गुहार लगाने कलेक्टर साहब के पास आए थे. वहीं एक अन्य महिला ने कहा कि कई सालों से वहां पानी नहीं आ रहा है और अब टैंकर भी नहीं आते. बिना पानी के कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. कई बार शिकायत भी की लेकिन अधिकारी कुछ करते ही नहीं है.

कलेक्टर को सीट से उठाकर आना पड़ा
कलेक्टर कक्ष के बाहर महिलाओं का हंगामा इतना बढ़ गया कि जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव सीट को अपनी सीट से उठकर कर बाहर आना पड़ा. उन्होंने भी महिलाओं को समझाने की कोशिश की. इस दौरान कोई महिला नहीं मानी, जिसेक बाद कलेक्टर ने उन्हें गिरफ्तार करने की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट के गेट बंद कर दो और पुलिस को बुला लो. सीआई को भी कई बार फोन किया गया. कलेक्टर ने कहा कि यह कलेक्टर का ऑफिस है, महिलाएं बदतमीजी कर रही हैं. कलेक्टर कुछ दूरी तक महिलाओं के पीछे पीछे भी गए.

कलेक्टर से मिलने का नहीं है शौक
कलेक्टर से पानी की गुहार लगाने आई महिलाओं ने कहा कि हमें कलेक्टर से मिलने का शौक नहीं है. लेकिन, किसी ने बताया कि हमारी बात कलेक्टर साहब सुनेंगे. इसलिए हम लोग यहां आए हैं. महिलाओ ने कहा कि 3 किलोमीटर भीषण गर्मी में पैदल चलकर यहां पहुंचे हैं, लेकिन कलेक्टर ने भी हमारी बात नहीं सुनी.

Intro:जयपुर। जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में पानी की गुहार लगाने पहुंची महिलाओं को जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने पुलिस हिरासत में भिजवा दिया। मुरलीपुरा इलाके के पवनपुरी कॉलोनी खेल 20 से ज्यादा लोग सोमवार को जिला कलेक्टर से पानी की गुहार लगाने पहुंचे थे। पवन पूरी में कई सालों से पानी की किल्लत हो रही है और लोग कई बार में प्रदर्शन भी कर चुके हैं। लेकिन आज तक पानी की किल्लत दूर करने के लिए कुछ नही किया। पानी की किल्लत को दूर करने को लेकर महिलाएं और पुरुष जिला कलेक्टर से गुहार लगाने आए थे। बाद में महिलाओं को शांतिभंग में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया और जमानत पर छोड़ दिया।


Body:पुलिस ने महिलाओं और दो पुरुषों को कलेक्टर कक्ष में ज्ञापन देने के लिए अंदर आने दिया लेकिन एक महिला नहीं कलेक्टर के पीएसओ को धक्का देकर जबरदस्ती गेट खोल लिया और कुछ महिलाओं को अंदर ले लिया। महिला की इस हरकत पर जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव खफा हो गए और उन्होंने महिलाओं को अच्छा व्यवहार करने की नसीहत दी। ज्ञापन लेकर कलेक्टर ने महिलाओ बाहर भेज दिया। इसके बाद महिलाओं ने कलेक्टर कक्ष के बाहर हंगामा किया और पानी की मांग की गुहार को लेकर हंगामा करने लगी। उनकी आवाज कलेक्टर के कक्ष में अंदर तक पहुंच गई इसके बाद कलेक्टर नाराज हो गए और अपनी सीट से उठकर बाहर आ गए। उन्होंने बाहर आकर महिलाओं को डाटा और पुलिस को बाहर ले जाने के लिए कहा। हंगामा कर रही महिलाओ को जिला कलेक्टर ने उन्हें गिरफ्तार करवाने की भी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर के सभी महिलाओं को गिरफ्तार करें। उस समय कोई भी महिला पुलिस मौके पर मौजूद नहीं थी। इसके बाद सीआई को बुलाया गया और उनके साथ महिला पुलिसकर्मी भी पहुंची। तब तक महिलाएं नीचे आ चुकी थी। पुलिस ने 3 महिलाओं और एक पुरुष को हिरासत में ले लिया पुलिस उन्हें बनी पार्क थाने में ले गई। सूत्रों के अनुसार सभी को कोर्ट में पेश कर दिया गया।


Conclusion:जिला कलेक्टर यादव ने कहा कि जो भी इन्हें लेकर आया था, उसके खिलाफ एफ आई आर दर्ज करें और कार्रवाई करें। इसके बाद एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह भी मौके पर पहुंचे और पुलिसकर्मियों से पूरी जानकारी ली। उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर जिला कलेक्टर जागरूप सिंह यादव से भी मुलाकात की।
बैनाड़ रोड पर बालाजी कॉलेज के पास रहने वाली मीनू ने बताया कि कि हमारी कॉलोनी में 5 साल से पानी नहीं आ रहा है प्रशासन को भी कई बार अवगत कराया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई कई बार प्रदर्शन भी किया लेकिन आज तक पानी नहीं पहुंचा है। थक हार कर पानी की गुहार लगाने कलेक्टर साहब के पास आए थे।
एक अन्य महिला ने कहा कि कई सालों से वहां पानी नहीं आ रहा है और अब टैंकर भी नही आते। बिना पानी के कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है कई बार शिकायत भी की लेकिन अधिकारी कुछ करते ही नहीं है।

सीट से उठाकर आना पड़ा कलेक्टर को-
कलेक्टर कक्ष के बाहर महिलाओं का हंगामा इतना बढ़ गया कि जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव सीट को अपनी सीट से उठकर कर बाहर आना पड़ा। उन्होंने भी महिलाओं को समझाने की कोई महिला नहीं मानी कलेक्टर ने उन्हें गिरफ्तार करने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट के गेट बंद कर दो और पुलिस को बुला लो। सीआई को भी कई बार फोन किया गया। कलेक्टर ने कहा कि यह कलेक्टर का ऑफिस है, महिलाएं बदतमीजी कर रही हैं। कलेक्टर कुछ दूरी तक महिलाओं के पीछे पीछे भी गए।

कलेक्टर से मिलने का नहीं है शौक-
कलेक्टर से पानी की गुहार लगाने आई महिलाओं ने कहा कि हमें कलेक्टर से मिलने का शौक नहीं है लेकिन किसी ने बताया कि हमारी बात कलेक्टर साहब सुनेंगे। इसलिए हम लोग यहां आए हैं। महिलाओ ने कहा कि 3 किलोमीटर भीषण गर्मी में पैदल चलकर यहां पहुंचे हैं, लेकिन कलेक्टर ने भी हमारी बात नहीं सुनी।

बाईट पीड़ित और जिला कलेक्टर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.