झालावाड़. राजस्थान में बच्चियां और महिलाएं सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं. जहां हाल ही में अलवर के थानागाजी में दलित महिला के साथ हुई दरिंदगी की घटना के बाद पूरे प्रदेश में गुस्सा है. वहीं झालावाड़ में भी ऐसी ही हैवानियत की सनसनीखेज वारदात सामने आई है.
झालावाड़ में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घिनौनी वारदात सामने आई है. जहां भालता थाने क्षेत्र में शौच के लिए गयी महिला के साथ गांव के 7 लोगों ने मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया. इन 7 लोगों में से 3 लोग तो आपस में सगे भाई है. जिसके बाद महिला ने जिला पुलिस अधीक्षक को परिवाद पेश करते हुए सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया. दर्ज की गई रिपोर्ट में महिला ने बताया कि वो 13 मई की शाम को लगभग 6 बजे के आसपास खेत में शौच करने के लिए गई हुई थी. तभी उनके ही गांव भानपुरा के 7 लोगों ने वहां आकर उसके साथ हैवानियत की. महिला ने गैंग रेप के आरोप में तीनों भाई बने सिंह, घनश्याम व दीवान के साथ मांगीलाल, दुर्गा लाल, मांगीलाल और पप्पू लाल के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है.
महिला ने झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक को परिवाद सौंपा. जिसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक ने सामूहिक दुष्कर्म के मामले की जांच डिप्टी एसपी जसवीर मीणा को सौंपी है जो इस मामले की जांच कर रहे हैं.
थानागाजी का केस अभी शांत ही नहीं हुआ कि फिर दरिंदगी
आपको बता दें कि अलवर के थानागाजी में 26 अप्रैल को सामूहिक दुष्कर्म की वारदात सामने आई थी. हालांकि मामले में सभी आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. दरअसल थानागाजी के रहने वाले एक दंपति बाइक पर जा रहे थे. तभी पांच युवकों ने उनका पीछा करके उन्हें रोक लिया. इसके बाद वह उन्हें जबरन जंगल ले गए. वहां महिला के साथ पति के सामने सामूहिक दुष्कर्म किया. आरोपियों ने इसका वीडियो भी बनाया.