अलवर. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार रात को एक विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता का शव कब्जे में लेकर सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है. वहीं महिला के पीहर पक्ष के लोगों का आरोप है कि दहेज नहीं देने के कारण लड़की को फांसी लगाकर मार डाला है. इस दौरान ट्रैफिक सीओ विजयपाल भी वहां मौजूद थे.
ट्रैफिक सीओ विजय पाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतका प्रियंका 21 साल जाति प्रजापत निवासी नगीना गांव नूहं मेवात हरियाणा की शादी अलवर शहर टोली के कुआं रंगभरियों की गली में जितेंद्र उर्फ सोनी से 11 दिसंबर 2019 को हुई थी.
पढ़ें: अलवर में बेकाबू भीड़ का तांडव! अपहरणकर्ताओं को जमकर पीटा, पुलिस पर भी पथराव-आगजनी
शादी के 2 महीने बाद ही प्रियंका ने रविवार रात फांसी लगा ली. जिसकी वजह से प्रियंका की मौके पर ही मौत हो गई. जिसकी सूचना शनिवार रात ही पुलिस को मिली और पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया.
शव को अलवर के सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. जिसका मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. वहीं मृतका के पिता रामसिंह ने अपनी बेटी प्रियंका के ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है.