ETV Bharat / briefs

खेतड़ी: मोड़ी गांव के ग्रामीणों को अवैध ब्लास्टिंग से घर ढहने का सता रहा डर, अधिकारियों से शिकायत के बाद भी समस्या जस की तस

author img

By

Published : Jun 5, 2021, 5:17 PM IST

खेतड़ी की मेहाड़ा पंचायत के मोड़ी गांव में अवैध ब्लास्टिंग से लोगों का जीना दूभर हो गया है. ग्रामीणों को हमेशा घर में दरारें होने का डर सताता रहता है. इसको लेकर ग्रामीणों ने कई बर संभागीय आयुक्त और कलेक्टर से शिकायत की है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है.

Villagers protest, house collapse, illegal blasting in Khetari
मोड़ी गांव के ग्रामीणों को अवैध ब्लास्टिंग से घर ढहने का सता रहा डर

खेतड़ी (झुंझुनू). पर्यावरण दिवस (environment day) हर साल 5 जून को मनाते हैं, लेकिन यह सिर्फ कागजों में ही दफन हो जाता है. हकीकत में खेतड़ी क्षेत्र के मेहाड़ा पंचायत के मोड़ी गांव में पर्यावरण नियमों की धज्जियां उड़ रही है. गांव के लोग तिल-तिल कर मरने के लिए मजबूर हो रहे हैं. गांव में 250 घरों में 3 हजार के करीब आबादी है, लेकिन प्रशासन कहे या खनन विभाग कहे गांव से करीब 100 मीटर की दूरी पर ही खनन माफिया लीज चला रहे हैं, जहां पर प्रतिदिन अवैध ब्लास्टिंग (illegal blasting) की जा रही है.

Villagers protest, house collapse, illegal blasting in Khetari
मोड़ी गांव के ग्रामीणों को अवैध ब्लास्टिंग से घर ढहने का सता रहा डर

दिन में दस से बारह बजे के बीच में गांव वालों की सांसे उखड़ी रहती है कि भारी ब्लास्टिंग से पत्थर मकानों पर न गिर जाए. ब्लास्टिंग से गिरे पत्थरों से हादसे का शिकार होने का हमेशा डर सताता रहता है. दस से बारह बजे के बीच लोग घरों में दुबके रहने पर मजबूर हो रहे हैं. पशुओं को भी बाहर चलने के लिए नहीं छोड़ सकते. फसल बुवाई का समय आ गया है, लेकिन गांव के लोग खेतों में भी नहीं जा पा रहे हैं. खनन क्षेत्र के पास खेत है, वहां मकान भी बने हुए हैं. खेतों में रहना तो दूर किसान लोग खड़े भी नहीं रह सकते. महिलाएं पानी भरने के लिए जाती है, तो डरते हुए ही जाती है.

यह भी पढ़ें- CM गहलोत ने 2 वर्षों में पुलिस कांस्टेबल के 8438 पदों पर भर्ती को दी मंजूरी

खेतों में भी पशुओं के लिए चारा लाने के लिए भी जाने से भयभीत रहती है. गांव के पास में ही लगे क्रेशर से डस्ट और मिट्टी उड़ती रहती है. खेतों की जमीन डस्ट और धूल की वजह से बंजर हो गई है. ग्रामीणों में अस्थमा और टीबी की बीमारियां (Asthma and TB diseases) होने का खतरा पैदा हो गया है. वैध खनन और अवैध ब्लास्टिंग रुकवाने की मांग को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. उनका कहना है अगर भारी ब्लास्टिंग और अवैध खनन नहीं रुका तो ग्रामीण अपने स्तर पर कार्रवाई करते हुए खनन माफिया (mining mafia) से मुकाबला करते हुए खनन रुकवाएंगे. तिल तिल कर मरने से अच्छा है एक दिन ही मर जाए.

मोड़ी इलाखर बांध के अस्तित्व पर संकट

अवैध भारी ब्लास्टिंग से कई गांवों में पानी की आपूर्ति करने वाला मोड़ी इलाखर बांध के अस्तित्व पर संकट गहराने लगा है. ब्लास्टिंग की वजह से बांध में दरारें आनी शुरू हो गई हैं. अगर तेज बरसात हुई बांध भरा तो कई गांवों को खतरा पैदा हो सकता है. ग्रामीणों ने बताया कि यह बांध हमारे लिए जीवन रक्षक का काम करता है, लेकिन ब्लास्टिंग की वजह से इसके अस्तित्व पर ही संकट पैदा हो गया है.

मकानों में आई दरारें

मोड़ी में अवैध ब्लास्टिंग की वजह से 250 घरों की बस्ती के करीब करीब मकानों में दरारें आई हुई हैं. कई ग्रामीणों के मकानों की पटिट्या भी टूट गई है. पप्पू मेघवाल, सरदाराम, राजू, पूरणमल, राजू, रामेश्वर, जगदीश, ओमप्रकाश, सुरेन्द्र के मकानों में दरारें बहुत ज्यादा आ गई है. अब भी ब्लास्टिंग हो रही है. गांव में कभी भी किसी का मकान गिर कर धराशाई हो सकते हैं. कोई भी हादसा हो सकता है.

संभागीय आयुक्त और कलेक्टर तक कर चुके शिकायत

मोड़ी के ग्रामीण अवैध खनन और अवैध ब्लास्टिंग के लिए संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर, खनन विभाग, प्रदूषण विभाग तक शिकायत कर चुके हैं, लेकिन प्रशासन और खनन विभाग के अधिकारी भी खनन माफियाओं के आगे पस्त नजर आ रहे हैं. शिकायत के बावजूद इन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, सिर्फ मौके पर जाकर खानापूर्ति करवाई गई.

विस्फोटकों से भरी गाड़ी गांवों के बीच से गुजरती

खनन क्षेत्र में हो रहे भारी ब्लास्टिंग के लिए विस्फोटकों से भरी गाड़ी आराम से गांव से होकर जाती है. पुलिस और प्रशासन को यह जानकारी रहती है, लेकिन फिर भी इन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. विस्फोटक (explosives) रखने की भी जगह खनन माफिया गुप्त जगह पर रखते हैं, जहां पर सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं रहते हैं. वहां पर भी कभी भी हादसा हो सकता है.

खेतड़ी (झुंझुनू). पर्यावरण दिवस (environment day) हर साल 5 जून को मनाते हैं, लेकिन यह सिर्फ कागजों में ही दफन हो जाता है. हकीकत में खेतड़ी क्षेत्र के मेहाड़ा पंचायत के मोड़ी गांव में पर्यावरण नियमों की धज्जियां उड़ रही है. गांव के लोग तिल-तिल कर मरने के लिए मजबूर हो रहे हैं. गांव में 250 घरों में 3 हजार के करीब आबादी है, लेकिन प्रशासन कहे या खनन विभाग कहे गांव से करीब 100 मीटर की दूरी पर ही खनन माफिया लीज चला रहे हैं, जहां पर प्रतिदिन अवैध ब्लास्टिंग (illegal blasting) की जा रही है.

Villagers protest, house collapse, illegal blasting in Khetari
मोड़ी गांव के ग्रामीणों को अवैध ब्लास्टिंग से घर ढहने का सता रहा डर

दिन में दस से बारह बजे के बीच में गांव वालों की सांसे उखड़ी रहती है कि भारी ब्लास्टिंग से पत्थर मकानों पर न गिर जाए. ब्लास्टिंग से गिरे पत्थरों से हादसे का शिकार होने का हमेशा डर सताता रहता है. दस से बारह बजे के बीच लोग घरों में दुबके रहने पर मजबूर हो रहे हैं. पशुओं को भी बाहर चलने के लिए नहीं छोड़ सकते. फसल बुवाई का समय आ गया है, लेकिन गांव के लोग खेतों में भी नहीं जा पा रहे हैं. खनन क्षेत्र के पास खेत है, वहां मकान भी बने हुए हैं. खेतों में रहना तो दूर किसान लोग खड़े भी नहीं रह सकते. महिलाएं पानी भरने के लिए जाती है, तो डरते हुए ही जाती है.

यह भी पढ़ें- CM गहलोत ने 2 वर्षों में पुलिस कांस्टेबल के 8438 पदों पर भर्ती को दी मंजूरी

खेतों में भी पशुओं के लिए चारा लाने के लिए भी जाने से भयभीत रहती है. गांव के पास में ही लगे क्रेशर से डस्ट और मिट्टी उड़ती रहती है. खेतों की जमीन डस्ट और धूल की वजह से बंजर हो गई है. ग्रामीणों में अस्थमा और टीबी की बीमारियां (Asthma and TB diseases) होने का खतरा पैदा हो गया है. वैध खनन और अवैध ब्लास्टिंग रुकवाने की मांग को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. उनका कहना है अगर भारी ब्लास्टिंग और अवैध खनन नहीं रुका तो ग्रामीण अपने स्तर पर कार्रवाई करते हुए खनन माफिया (mining mafia) से मुकाबला करते हुए खनन रुकवाएंगे. तिल तिल कर मरने से अच्छा है एक दिन ही मर जाए.

मोड़ी इलाखर बांध के अस्तित्व पर संकट

अवैध भारी ब्लास्टिंग से कई गांवों में पानी की आपूर्ति करने वाला मोड़ी इलाखर बांध के अस्तित्व पर संकट गहराने लगा है. ब्लास्टिंग की वजह से बांध में दरारें आनी शुरू हो गई हैं. अगर तेज बरसात हुई बांध भरा तो कई गांवों को खतरा पैदा हो सकता है. ग्रामीणों ने बताया कि यह बांध हमारे लिए जीवन रक्षक का काम करता है, लेकिन ब्लास्टिंग की वजह से इसके अस्तित्व पर ही संकट पैदा हो गया है.

मकानों में आई दरारें

मोड़ी में अवैध ब्लास्टिंग की वजह से 250 घरों की बस्ती के करीब करीब मकानों में दरारें आई हुई हैं. कई ग्रामीणों के मकानों की पटिट्या भी टूट गई है. पप्पू मेघवाल, सरदाराम, राजू, पूरणमल, राजू, रामेश्वर, जगदीश, ओमप्रकाश, सुरेन्द्र के मकानों में दरारें बहुत ज्यादा आ गई है. अब भी ब्लास्टिंग हो रही है. गांव में कभी भी किसी का मकान गिर कर धराशाई हो सकते हैं. कोई भी हादसा हो सकता है.

संभागीय आयुक्त और कलेक्टर तक कर चुके शिकायत

मोड़ी के ग्रामीण अवैध खनन और अवैध ब्लास्टिंग के लिए संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर, खनन विभाग, प्रदूषण विभाग तक शिकायत कर चुके हैं, लेकिन प्रशासन और खनन विभाग के अधिकारी भी खनन माफियाओं के आगे पस्त नजर आ रहे हैं. शिकायत के बावजूद इन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, सिर्फ मौके पर जाकर खानापूर्ति करवाई गई.

विस्फोटकों से भरी गाड़ी गांवों के बीच से गुजरती

खनन क्षेत्र में हो रहे भारी ब्लास्टिंग के लिए विस्फोटकों से भरी गाड़ी आराम से गांव से होकर जाती है. पुलिस और प्रशासन को यह जानकारी रहती है, लेकिन फिर भी इन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. विस्फोटक (explosives) रखने की भी जगह खनन माफिया गुप्त जगह पर रखते हैं, जहां पर सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं रहते हैं. वहां पर भी कभी भी हादसा हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.