ETV Bharat / briefs

करौली में सतर्कता समिति की बैठक, 19 में से 5 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण

करौली में वीसी के माध्यम से जन अभियोग निराकरण और सतर्कता समिति की बैठक का आयोजन हुआ. इसमें कलेक्टर ने दर्ज 19 प्रकरणों की सुनवाई करते हुए 5 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया.

 Disposal of cases, karauli news
करौली में सतर्कता समिति की बैठक
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 7:20 PM IST

करौली. कलेक्टर सभागार में गुरुवार को वीसी के माध्यम से जन अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक का आयोजन हुआ. बैठक मे जिला कलेक्टर ने दर्ज 19 प्रकरणों की सुनवाई करते हुए 5 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया. जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि जन अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति के प्रकरणों का जिला और ब्लॉक स्तरीय अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करवाना सुनिश्चित करें, जिससे परिवादी को राज्य सरकार की मंशा के अनुसार न्याय मिल सके. उन्होंने कहा कि चल रहे प्रकरणों में समय पर तथ्यात्मक रिपोर्ट एवं अब तक की गई कार्रवाई की पूर्ण सूचना भिजवाएं, जिससे चल रहे प्रकरणों का निस्तारण किया जा सके. समिति में दर्ज उन्नीस प्रकरणों की सुनवाई करते हुए पांच प्रकरणों का निस्तारण किया गया.

कोविड-19 टीकाकरण की गति बढाएं

जिला कलेक्टर ने वीसी के माध्यम से समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी शुक्रवार और शनिवार को होने वाले कोविड-19 टीकाकरण को ब्लॉक स्तर पर बैठक कर कार्ययोजना बनाकर, 45 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों को शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करें. उन्होंने इस संबंध में उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी, तहसीलदार, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को समन्वय स्थापित करते हुए इस लक्ष्य को प्राप्त करें एवं इस संबंध में स्कूल के छात्र छात्राओं से अपील करने कि वे अपने माता पिताओं एवं आस-पास पड़ोसियों को कोविड टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित करें, जिससे कि महामारी से बचा जा सके.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में भगवान की कृपा से बची सरकार, असम में हमारे विधायक नहीं छोड़ेंगे पार्टी : CM गहलोत

जिला कलेक्टर ने कोरोना के बढते हुए केसों को देखते हुए समस्त उपखंड अधिकारियों को ब्लॉक स्तर पर एक संस्थागत क्वॉरेन्टाइन सेंटरों की सूचना जिला स्तर पर भिजवाने, इससे बचाव के लिए शहर और कस्बों के बाजारों में दुकानदार और खरीददार द्वारा सामान खरीदते समय मास्क का प्रयोग नहीं किए जाने पर सांकेतिक रूप से चालान करने एवं इसकी पालना नहीं करने पर सख्त कार्रवाई करने के भी अधिकारीयों को निर्देश दिए हैं.

करौली. कलेक्टर सभागार में गुरुवार को वीसी के माध्यम से जन अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक का आयोजन हुआ. बैठक मे जिला कलेक्टर ने दर्ज 19 प्रकरणों की सुनवाई करते हुए 5 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया. जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि जन अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति के प्रकरणों का जिला और ब्लॉक स्तरीय अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करवाना सुनिश्चित करें, जिससे परिवादी को राज्य सरकार की मंशा के अनुसार न्याय मिल सके. उन्होंने कहा कि चल रहे प्रकरणों में समय पर तथ्यात्मक रिपोर्ट एवं अब तक की गई कार्रवाई की पूर्ण सूचना भिजवाएं, जिससे चल रहे प्रकरणों का निस्तारण किया जा सके. समिति में दर्ज उन्नीस प्रकरणों की सुनवाई करते हुए पांच प्रकरणों का निस्तारण किया गया.

कोविड-19 टीकाकरण की गति बढाएं

जिला कलेक्टर ने वीसी के माध्यम से समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी शुक्रवार और शनिवार को होने वाले कोविड-19 टीकाकरण को ब्लॉक स्तर पर बैठक कर कार्ययोजना बनाकर, 45 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों को शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करें. उन्होंने इस संबंध में उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी, तहसीलदार, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को समन्वय स्थापित करते हुए इस लक्ष्य को प्राप्त करें एवं इस संबंध में स्कूल के छात्र छात्राओं से अपील करने कि वे अपने माता पिताओं एवं आस-पास पड़ोसियों को कोविड टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित करें, जिससे कि महामारी से बचा जा सके.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में भगवान की कृपा से बची सरकार, असम में हमारे विधायक नहीं छोड़ेंगे पार्टी : CM गहलोत

जिला कलेक्टर ने कोरोना के बढते हुए केसों को देखते हुए समस्त उपखंड अधिकारियों को ब्लॉक स्तर पर एक संस्थागत क्वॉरेन्टाइन सेंटरों की सूचना जिला स्तर पर भिजवाने, इससे बचाव के लिए शहर और कस्बों के बाजारों में दुकानदार और खरीददार द्वारा सामान खरीदते समय मास्क का प्रयोग नहीं किए जाने पर सांकेतिक रूप से चालान करने एवं इसकी पालना नहीं करने पर सख्त कार्रवाई करने के भी अधिकारीयों को निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.