जयपुर. राजधानी जयपुर में बजरी माफिया के एक व्यक्ति को डंपर से कुचलकर मारने की घटना पर सियासत गरमा गई है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इस घटना की निंदा करते हुए प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.
भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने ट्वीट के जरिए इस मामले में प्रदेश की गहलोत सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. वसुंधरा राजे ने अपने ट्वीट में लिखा कि, "जयपुर में ट्रक ड्राइवर ने एक व्यक्ति की इसलिए कुचलकर हत्या कर दी क्योंकि वह व्यक्ति अवैध बजरी खनन के खिलाफ लगातार आवाज उठा रहा था."
-
जयपुर में ट्रक ड्राइवर ने एक व्यक्ति की इसलिए कुचलकर हत्या कर दी, क्योंकि वो व्यक्ति अवैध बजरी खनन के खिलाफ लगातार आवाज उठा रहा था। बेखौफ खनन माफियाओं की यह हरकत घोर निंदनीय है, जो कांग्रेस सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रही है। मृतक के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) June 13, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">जयपुर में ट्रक ड्राइवर ने एक व्यक्ति की इसलिए कुचलकर हत्या कर दी, क्योंकि वो व्यक्ति अवैध बजरी खनन के खिलाफ लगातार आवाज उठा रहा था। बेखौफ खनन माफियाओं की यह हरकत घोर निंदनीय है, जो कांग्रेस सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रही है। मृतक के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) June 13, 2019जयपुर में ट्रक ड्राइवर ने एक व्यक्ति की इसलिए कुचलकर हत्या कर दी, क्योंकि वो व्यक्ति अवैध बजरी खनन के खिलाफ लगातार आवाज उठा रहा था। बेखौफ खनन माफियाओं की यह हरकत घोर निंदनीय है, जो कांग्रेस सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रही है। मृतक के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) June 13, 2019
गौरतलब है कि बुधवार को जयपुर में अवैध बजरी खनन का विरोध कर रहे एक व्यक्ति को अवैध खनन की बजरी ले जा रहे एक ट्रक ड्राइवर ने कुचल कर हत्या कर दी थी. जिसको लेकर अब प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं और भाजपा इसे सियासी हवा देने में जुटी है.