उदयपुर. जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा की पहल शहर में जागरूकता ला रही है. चेतन देवड़ा ने टीकाकरण अभियान को जोर देते हुए विभिन्न समाजों से अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण कराने की अपील की थी. इसके बाद कई समाज आगे आए और सामाजिक स्तर पर टीकाकरण के कैंप लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किए गए. रविवार को भटियानी चौहट्टा स्थित भट्ट मेवाड़ा समाज के नोहरे में भी टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के 200 से अधिक एवं करीब 100 क्षेत्रीय लोगों ने टीकाकरण कराया.
इस शिविर में 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को टीके लगाए गए. समाज के नोहरे में हो रहे वैक्सीनेशन में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हो सके, इसलिए भट्टमेवाड़ा सेवा समिति द्वारा समाज जनों की दस-दस व्यक्तियों की सूची तैयार की गई और आधे-आधे घंटे के अंतराल में बुलाया गय, जिससे सुबह 9 बजे से दोपहर 4 बजे तक चले इस शिविर में 300 से अधिक लोगों ने टीकाकरण का लाभ लिया.
यह भी पढ़ें- कोरोना संक्रमण की स्थिति पर पीएम मोदी की हाई लेवल मीटिंग, कैबिनेट सचिव और स्वास्थ्य सचिव भी मौजूद
लोगों का उत्साहवर्धन करने उदयपुर जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर दिनेश खराड़ी भी भट्टमेवाड़ा समाज के नोहरे में पहुंचे, जहां समाज जन द्वारा उनका ऊपरना और मेवाड़ी पाग पहना कर सम्मान किया गया. उदयपुर जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने भट्ट मेवाड़ा समाज की सराहना करते हुए कहा कि यदि लोग इसी तरह से जागरूक रहेंगे तो हम जल्द ही इस कोरोना से जीत जाएंगे और उदयपुर एक बार फिर वैक्सीनेशन के लिए रोल मॉडल के रूप में उभर कर सामने आएगा.