कोटा. जेसीआई सुरभि द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले मेगा शॉपिंग कार्निवाल सुरभि हाट का शुभारंभ सोमवार को किया जाएगा. यह सुरभि हाट झालावाड़ रोड स्थित माहेश्वरी भवन में सोमवार और मंगलवार को लगाया जाएगा. जेसीआई सुरभि की अध्यक्ष सीए रजनी मित्तल ने बताया कि विगत 15 वर्षों से महिलाओं द्वारा इस हाट बाजार का आयोजन किया जा रहा है. इसमें स्टॉल लगाने वाली महिलाएं ही होती है.
यह भी पढ़ें- पासबुक प्रकरण पर बोले अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष, कहा- इस मामले को ज्यादा तूल नहीं देना
अध्यक्ष ने बताया कि सुरभि हाट से प्राप्त होने वाली राशि से जरूरतमंद स्कूल में 50 लीटर कैपेसिटी का वाटर कूलर और वाटर प्यूरीफायर लगाया जाएगा. इसके अतिरिक्त बालिकाओं के लिए सेनेटरी नैपकिन का डिस्ट्रीब्यूशन किया जाएगा. साथ ही इस सुरभि हाट बाजार में ब्लड डोनेशन कैम्प भी लगाया जाएगा.
कोविड गाइडलाइन के तहत मेले का आयोजन
जेसीआई सुरभि की अध्यक्ष ने बताया कि कोविड गाइडलाइन का पूरा पालन किया जाएगा. एंट्री गेट पर मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था होगी. साथ ही सोशल डिस्टेंसिग की पालना करवाई जाएगी. उन्होंने बताया कि कोई बिना मास्क के आएगा, तो उसको मास्क भी उपलब्ध करवाए जाएंगे. सुरभि हाट की चेयरपर्सन शिल्पी गुप्ता ने बताया कि सुरभि हाट में पूरे देश से करीब 70 स्टॉल लगाई जाती है. इससे हाड़ौती की महिलाओं को बहुत कुछ सीखने को मिलता है.
पोस्टर का विमोचन
जेसीआई सुरभि की ओर से 22 मार्च ओर 23 मार्च2021 को लगने वाले हाट को लेकर सुरभि की महिलाओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पोस्टर का विमोचन किया है. इस अवसर पर जेसीआई सुरभि की अध्यक्ष सीए रजनी मित्तल, चेयरपर्सन शिल्पी गुप्ता, गार्गी चौहान, सचिव निशा जोशी, प्रोजेक्ट सलाहकार संगीता झवर, कोषाध्यक्ष रीमा गुप्ता और करिश्मा माहेश्वरी मौजूद रही.