ETV Bharat / briefs

बहरोड़ में जानलेवा हमला के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

जानलेवा हमला के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

accused arrested, murderous attack, Behror
जानलेवा हमला के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : May 29, 2021, 9:00 PM IST

बहरोड़ (अलवर). बर्डोद में बांटखानी रोड पर शराब के कन्टेनर के पास तीन बाइक सवार लोगों के साथ की गई मारपीट और जानलेवा हमला के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी विनोद सांखला ने बताया कि बांटखानी रोड पर शराब के कन्टेनर के पास 20 मई को शाम के समय पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति खून से लथपथ होकर घायल अवस्था में पड़ा हुआ है.

बर्डोद निवासी दीपचंद सैनी पुत्र जगदीश सैनी, योगेश पुत्र कैलाश चन्द और एक अन्य युवक घायल हो गया था. वहीं दीपचंद को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी सांखला ने बताया कि कांकरा बर्डोद निवासी तीन युवक शराब ठेके से पहाड़ी के रास्ते होकर शराब पीने के लिए गए थे और नशे में उन्होंने बाइक सवार दीपचन्द और अन्य दो लोगों के साथ लुटपाट करने के इरादे से हमला कर दिया है, जिसमें दीपचन्द गंभीर घायल हो गया था.

यह भी पढ़ें- राजस्थान के DG जेल राजीव दासोत की एक्टिंग पर सीएम गहलोत लगाएंगे मुहर...यहां देखें फिल्म का ट्रेलर

पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए कांकरा बर्डोद निवासी मुकेश कुमार पुत्र रघुवीर सिंह और योगेन्द्र पुत्र सरदार सिंह को गिरफ्तार किया है. वहीं मामले में एक अन्य आरोपी सन्दीप उर्फ कोबरा पुत्र पुरुषोत्तम फरार चल रहा है, जोकि मारपीट, लुटपाट करने का आदतन आरोपी है.

बहरोड़ (अलवर). बर्डोद में बांटखानी रोड पर शराब के कन्टेनर के पास तीन बाइक सवार लोगों के साथ की गई मारपीट और जानलेवा हमला के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी विनोद सांखला ने बताया कि बांटखानी रोड पर शराब के कन्टेनर के पास 20 मई को शाम के समय पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति खून से लथपथ होकर घायल अवस्था में पड़ा हुआ है.

बर्डोद निवासी दीपचंद सैनी पुत्र जगदीश सैनी, योगेश पुत्र कैलाश चन्द और एक अन्य युवक घायल हो गया था. वहीं दीपचंद को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी सांखला ने बताया कि कांकरा बर्डोद निवासी तीन युवक शराब ठेके से पहाड़ी के रास्ते होकर शराब पीने के लिए गए थे और नशे में उन्होंने बाइक सवार दीपचन्द और अन्य दो लोगों के साथ लुटपाट करने के इरादे से हमला कर दिया है, जिसमें दीपचन्द गंभीर घायल हो गया था.

यह भी पढ़ें- राजस्थान के DG जेल राजीव दासोत की एक्टिंग पर सीएम गहलोत लगाएंगे मुहर...यहां देखें फिल्म का ट्रेलर

पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए कांकरा बर्डोद निवासी मुकेश कुमार पुत्र रघुवीर सिंह और योगेन्द्र पुत्र सरदार सिंह को गिरफ्तार किया है. वहीं मामले में एक अन्य आरोपी सन्दीप उर्फ कोबरा पुत्र पुरुषोत्तम फरार चल रहा है, जोकि मारपीट, लुटपाट करने का आदतन आरोपी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.