जयपुर. लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर चल रही आचार संहिता 27 मई से खत्म हो गई. आचार संहिता खत्म होने के साथ ही प्रदेश में एक बार फिर तबादलों का दौर शुरू हो गया है. आचार संहिता हटने के ठीक एक दिन बाद ही कार्मिक विभाग ने दो आरएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए.
इन दो अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर-
कार्मिक विभाग की तरफ से जारी आदेश के अनुसार ताज मोहम्मद राठौड़ को रजिस्टार कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर से अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन सतर्कता बीकानेर लगाया गया है. वहीं इंद्रराज मेघवंशी को सचिव नगर विकास न्यास, पाली से अतिरिक्त जिला कलेक्टर, सीलिंग न्यायालय, पाली लगाया गया है. इन दोनों अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने नवीन पद पर कार्य संभालने के निर्देश दिए हैं.
बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किए जाएंगे-
दरअसल, दिसंबर में प्रदेश में नई सरकार का गठन हुआ था. लेकिन, सरकार बनने के ढाई महीने बाद ही प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लग गई थी. ऐसे में अभी माना जा रहा है कि आचार संहिता हटने के साथ ही बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किए जाएंगे. इसको लेकर कार्मिक विभाग ने अपनी तरफ से आईएएस, आईपीएस, आरएएस के तबादलों की फाइल तैयार कर ली है. मुख्यमंत्री कार्यालय से निर्देश मिलने के साथ ही तबादला सूची जारी की जाएगी.
सरकार पुलिस बेड़े में एक बार फिर बड़ा फेरबदल कर सकती है-
हालांकि पिछले दिनों जिस तरीके से प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं. उसमें यह माना जा रहा है कि आरपीएस और आरएएस को लेकर सरकार बड़ा फेरबदल कर सकती है. इतना ही नहीं प्रदेश में बड़े स्तर पर आईपीएस तबादला सूची भी जारी की जा सकती है. हालांकि सरकार बनने के साथ ही प्रदेश में आईपीएस और आईएएस के बड़े स्तर पर तबादला किए गए थे. लेकिन, जिस तरीके से पिछले दिनों में राजस्थान में जिस तरीके से कानून व्यवस्था को लेकर मौजूदा सरकार सवाल खड़े होते रहे. ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि अब सरकार पुलिस बेड़े में एक बार फिर बड़ा फेरबदल कर सकती है.