डूंगरपुर. जिला स्पेशल पुलिस टीम ( Dungarpur District Special Police Team) ने अवैध लकड़ी तस्करी (timber smuggling) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. डीएसटी ने कुंआ थाना क्षेत्र में गुजरात बॉर्डर (Gujarat Border) के पास गीली लकड़ी से भरे 4 ट्रक पकड़े हैं. वहीं लकड़ी तस्करी के लिए एस्कॉर्ट कर रही एक लग्जरी कार (escorting a luxury car) को भी 3 किमी तक पीछा कर पकड़ लिया गया. मामले में पुलिस ने 3 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है.
यह भी पढ़ें- Fuel price: पेट्रोल 28 पैसे और डीजल 31 पैसे हुआ महंगा, 18 दिनों में करीब 2 रुपये बढ़े दाम
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की ओर से जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत जिला स्पेशल पुलिस टीम को सूचना मिली कि लकड़ी से भरे कुछ ट्रक गुजरात की ओर जा रहे हैं. डीएसटी प्रभारी दिलीपदान के निर्देशन में पुलिस की टीम शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे कुंआ थाना क्षेत्र में शिशोट मोड़ पर पंहुची, जहां मुखबिर के बताये अनुसार ट्रक आते हुए नजर आए.
डीएसटी ने इन ट्रकों को रुकवाकर तलाशी ली तो उनमें भारी मात्रा में गीली लकड़ी भरी हुई थी. वहीं लकड़ी तस्करी कर रहे ट्रकों की एस्कॉर्ट कर रही एक लग्जरी कार पुलिस को देखकर भागने लगी. इस पर पुलिस ने 3 किमी तक पीछा कर गुजरात बॉर्डर के पास दबोच लिया. पुलिस ने गीली लकड़ी से भरे चार ट्रक, एक लग्जरी कार और 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
बता दें कि जिले में लकड़ी माफिया सक्रिय हैं, जो जंगलों से लकड़ी की अवैध कटाई कर रात के अंधेरे में गुजरात तस्करी कर रहे हैं. गुजरात में इस लकड़ी से फर्नीचर और अन्य चीजें तैयार की जा रही हैं लेकिन इससे पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा है.